आंधी-बारिश से 5 की गयी जान, गुमला में 2, रांची, रामगढ़ व सिमडेगा में 1-1 मौत, 24 मई तक ऐसा ही बदलता रहेगा मौसम

रांची : रविवार दोपहर बाद आयी तेज आंधी व बारिश से झारखंड में पांच लोगों की मौत हो गयी. गुमला में दो और रांची, रामगढ़ व सिमडेगा में एक-एक की मौत वज्रपात से हुई है. दर्जन भर से अधिक पशुओं के भी मारे जाने की खबर है. सबसे अधिक प्रभाव रांची, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, रामगढ़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 8:11 AM
रांची : रविवार दोपहर बाद आयी तेज आंधी व बारिश से झारखंड में पांच लोगों की मौत हो गयी. गुमला में दो और रांची, रामगढ़ व सिमडेगा में एक-एक की मौत वज्रपात से हुई है. दर्जन भर से अधिक पशुओं के भी मारे जाने की खबर है.
सबसे अधिक प्रभाव रांची, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी व खरसावां जिले में हुआ. इन जिलों में कई कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सबसे अधिक असर ग्रामीण इलाकों में हुआ है. सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया. कई इलाकों में बिजली काट दी गयी है.
रांची : एक की मौत – रांची के जगन्नाथपुर थाना स्थित शहीद मैदान में वज्रपात से पेड़ के नीचे खड़े युवक की मौत हो गयी. एक अन्य युवक घायल हो गया.
दोनों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. रांची शहर में कई जगहों पर पेड़ गिर गये. क्लब रोड, टाटीसिलवे रोड, मोरहाबादी, पुरुलिया रोड में कई जगहों पर पेड़ गिर गये. कांके में नगर निगम के स्लाॅटर हाउस की चहारदीवारी गिर गयी. झारखंड राज्य खाद्य निगम के पुराने राशन गोदाम की छत उड़ गयी. 200 बोरी चावल बर्बाद हो गया. प्रेम नगर, चुड़ी टोला, बाजार टाड़, अरसंडे व बोड़ेया में पेड़ गिर गये. बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
कांके विद्युत सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति रोक दी गयी है. नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में कई कच्चे घरों के छप्पर उड़ गये. कई पेड़ रोड पर गिर जाने से सड़क जाम हो गयी. सिल्ली, मुरी में भी कई जगह पेड़ गिर गये. पतराहातू-सिल्ली व रांची-पुरुलिया मार्ग पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा.
24 मई तक बदलता रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 24 मई तक मौसम में इसी तरह का बदलाव होता रहेगा. सोमवार को भी आंधी-बारिश होने की आशंका है.
पेड़ गिरने से सड़कें हुईं जाम, घरों में घुस गया पानी, वज्रपात से एक युवक की मौत
दोपहर बाद अचानक बदला मौसम का मिजाज, घंटे भर की बारिश ने बढ़ायी शहरवािसयों की मुश्किलें
रांची : मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से पछुआ हवाएं भी चल रही थीं. इस वजह से उमस बनी हुई थी. रविवार को स्थानीय कारणों से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और जाेरदार बारिश हुई.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले 24 मई तक राजधानी के मौसम में ऐसा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. गर्मी के साथ-साथ आकाश में बादल छाये रहेंगे. साथ ही तेज हवा व गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है.
इधर, रविवार को हुई झमाझम बारिश से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. तापमान नीचे आने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, इस बारिश ने राजधानीवासियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी.
गुदड़ी बस्ती, आजाद बस्ती और इसलाम नगर समेत शहर के करीब दर्जन भर मोहल्लों में बारिश का पानी घरों में घुस गया. मधुकम में भी कमोबेश यही हाल था. निचले इलाकों के कई मोहल्लों में तो बारिश का पानी सड़कों पर ही पूरी तरह से थम गया, जिससे पूरा इलाका तालाब जैसा नजर आने लगा था. बहूबाजार वाइएमसीए के समीप ऐसा ही नजार दिख रहा था. सर्कुलर रोड और मेन रोड में भी काफी देर तक नाली का पानी सड़कों पर बहता रहा.
राजभवन, सीएम आवास की भी बत्ती कटी रही
रांची : रविवार दोपहर बाद हुई बारिश ने राजधानी की बिजली गुल कर दी. बारिश शुरू होते ही विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर शहर के कई हिस्सों की बिजली एक घंटे तक के लिए काट दी गयी थी. बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर पेड़ और पेड़ की डालियां गिर गयी.
इससे बिजली के तार टूट गये. इससे कई इलाकों की बिजली देर रात तक बाधित रही. वहीं, बारिश के दौरान बिजली कड़कने की वजह से बिजली के कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. इस वजह से भी विभिन्न हिस्सों की बिजली काफी देर तक बाधित रही. बारिया के दौरान राजभवन, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश आवास सहित अन्य वीआइपी आवासों की बिजली भी थोड़ी देर बंद रही.
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य वीआइपी के अलावा रातू रोड, हरमू रोड, अपर बाजार के कई इलाके, कचहरी रोड सहित कई बड़े इलाकों में पांच घंटे बिजली गुल रही. आंधी-पानी के कारण दलादली के समीप बिजली गिरने से उपकरण क्षतिग्रस्त होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.
इन इलाकों में रात सवा नौ बजे के करीब बिजली हटिया-राजभवन लाइन से बहाल की गयी. वहीं कांके-राजभवन लाइन से अब भी बिजली बंद है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि बोड़ेया चौक के समीप 15 पोल का तार गिर गया. इससे बिजली की आपूर्ति उक्त लाइन से शाम चार बजे से बंद है. इस कारण राज्यपाल सहित अन्य वीआइपी को उस स्रोत से बिजली नहीं मिल पायी. फिलहाल इन लोगों को छोड़कर अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बाधित रूप से बिजली दी जा रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात अथवा सोमवार की सुबह इस लाइन से बिजली बहाल हो पायेगी.
उधर, एयरपोर्ट सब-स्टेशन के 33 केवी लाइन में खराबी आ जाने के कारण शाम लगभग चार बजे से बिजली गुल है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि उक्त खराबी को दूर कर देर रात बिजली बहाल कर दी जायेगी. उधर डोरंडा सहित अन्य संबंधित इलाके में भी उपभोक्ताओं ने पांच घंटे बिजली बंद रहने की शिकायत की.
मौसम विभाग के कार्यालय में घुसा बारिश का पानी
एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम विभाग के कार्यालय में भी रविवार को जलमग्न हो गया था. तेज बारिश की वजह से बड़ी मात्रा में पानी कार्यालय के भीतर घुस गया था. इससे काफी देर तक कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा. कार्यालय के कर्मचारियों को पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
एयरपोर्ट में एयर एशिया की सीढ़ी पलटी
आंधी-पानी की वजह से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में एयर एशिया की सीढ़ी पलट गयी. बाद में इसे क्रेन से सीधा किया गया. उधर, आंधी-पानी में विमान सेवा सामान्य रही.
बारिश से स्लॉटर हाउस की चहारदीवारी गिरी
आंधी-पानी के दौरान कांके में नगर निगम द्वारा बनाये गये स्लॉटर हाउस की चहारदीवारी गिर गयी. वहीं, तेज हवा से जेनरेटर रूम के छत की शीट भी उड़ गयी.
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे गया, तभी गिरा ठनका
रांची : रविवार शाम आंधी-पानी के दौरान ठगना गिरने से शहीद मैदान के पास एक पेड़ के नीचे खड़े युवक की मौत हो गयी. उसके साथ खड़ा एक अन्य युवक मामूली रूप से घायल हो गया. घायल युवक पहले घटना की जानकारी जगन्नाथपुर थाना पहुंचा. लेकिन, अपने और मृत युवक के बारे में कुछ बताये बिना वह थाने से चला गया.
घटना की जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद आसपास के लोगों को बुला कर शव की शिनाख्त करने कहा. लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस शव को थाने ले आयी.
पुलिस के अनुसार युवक संभवत: किसी गुलगुलिया परिवार से है. वह बारिश के दौरान बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था. अचानक बारिश के दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस मृत युवक के परिवार के बारे पता लगाने का प्रयास कर रही है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
यहां गिरी पेड़ व डालियां : अरगोड़ा चौक, डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक, एचबी रोड, गाड़ीगांव, पीसरोड, इस्ट जेल रोड, रानी बागान, ई-टाइप, साइट फाइव, यूको बैंक के पास सेक्टर टू, जगन्नाथपुर थाना, अशोकनगर, पुंदाग साहू चौक के समीप, टाटीसिल्वे रोड, क्लब रोड सहित अन्य संबंधित इलाके.
कहां क्या खराबी आयी :
– 33 केवी कांके-मोरहाबादी लाइन में पिन इंश्यूलेटर से तार खुलकर गिर गया
– 33 केवी अरगोड़ा-हटिया लाइन में ग्रिड के बाहर लाइन में खराबी
– जगन्नाथपुर में बिजली का तार गिर गया
– नया विधानसभा के पास 11 केवी लाइन का तार टूटकर गिर गया
– धुर्वा थाना के पास पेड़ की डाली गिरने से तार टूट गया – न्यू एजी कॉलोनी कडरू में तार टूटकर गिर गया – लाला लाजपत राय चौक के समीप डंडा गिर गया है – अंचल मैदान अोरमांझी में पोल टूटकर गिर गया.
इन इलाकों में बाधित रही बिजली अापूर्ति : रातू रोड, अपर बाजार, मैकी रोड, बूटी रोड, मोरहाबादी, एदलहातू, कांके, कांके रोड, कमड़े, इटकी रोड, कटहल मोड़, हरमू रोड, हरमू,अरगोड़ा, मेन रोड, चर्च रोड, कोकर, कांटाटोली, स्टेशन रोड रांची व हटिया व नामकुम रोड, बरियातू, रांची कॉलेज रोड, गाड़ीखाना, किशोरगंज, पहाड़ी मंदिर रोड, धुर्वा, सेक्टर-2, हटिया, हिनू, डोरंडा, टाटीसिल्वे, नामकुम, रातू सहित अन्य बड़ा इलाका प्रभावित रहा.

Next Article

Exit mobile version