टैंकरों को पानी दे रहा मत्स्य विभाग
रांची : मत्स्य विभाग शहर में जरूरतमंद टैंकरों को पानी दे रहा है. विभाग के अधिकारियों की पहल पर दो दिनों में करीब दो दर्जन टैंकर पानी शहर के लोगों के लिए दिया गया. आसपास से गुजरने वाले खाली टैंकरों को मत्स्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र स्थित बोरिंग से पानी दिया जा रहा है. प्रशिक्षण […]
रांची : मत्स्य विभाग शहर में जरूरतमंद टैंकरों को पानी दे रहा है. विभाग के अधिकारियों की पहल पर दो दिनों में करीब दो दर्जन टैंकर पानी शहर के लोगों के लिए दिया गया.
आसपास से गुजरने वाले खाली टैंकरों को मत्स्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र स्थित बोरिंग से पानी दिया जा रहा है. प्रशिक्षण केंद्र के आसपास काफी संख्या में तालाब होने के कारण पानी का लेयर ऊपर है. यहां पानी की कमी नहीं होती है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग अपना सामाजिक दायित्व निभा रहा है. लोगों की जरूरत के लिए पानी उपलब्ध करा रहा है.