मदरसा शिक्षकों को पेंशन देने का निर्णय वापस लेने का विरोध
रांची : ऑल झारखंड मदरसा टीचर्स एसोसिएशन ने राज्य के मदरसा शिक्षकों को पेंशन देने के पूर्व के निर्णय को वापस लिये जाने का विरोध किया है. एसोसिएशन के महासचिव हामिद गाजी ने कहा है कि देश के अन्य राज्यों में मदरसा के शिक्षकों को पेंशन का लाभ दिया जाता है. झारखंड में भी पूर्व […]
रांची : ऑल झारखंड मदरसा टीचर्स एसोसिएशन ने राज्य के मदरसा शिक्षकों को पेंशन देने के पूर्व के निर्णय को वापस लिये जाने का विरोध किया है. एसोसिएशन के महासचिव हामिद गाजी ने कहा है कि देश के अन्य राज्यों में मदरसा के शिक्षकों को पेंशन का लाभ दिया जाता है.
झारखंड में भी पूर्व की सरकार ने सभी पहलुओं की जांच के बाद भी शिक्षकों को पेंशन देने का निर्णय लिया था. पेंशन देने के निर्णय लिये जाने के तीन वर्ष बाद भी शिक्षकों को पेंशन नहीं दी गयी, इसके बाद अब सरकार पूर्व का निर्णय वापस लेने की तैयारी कर रही है. मदरसा, संस्कृत व अल्पसंख्यक तीनों कोटि के विद्यालय गैर सरकारी विद्यालय हैं. राज्य में गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को पेंशन की सुविधा वर्षों से प्राप्त है.
ऐसे में मदरसा शिक्षकों को यह लाभ क्यों नहीं दिया जा सकता. मदरसा शिक्षकों को पेंशन नहीं देना भेदभावपूर्ण हाेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा समुदाय विषय के शिक्षण संस्थानों को टारगेट किया जा रहा है. एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि पूर्व के निर्णय के अनुरूप मदरसा के शिक्षकों को पेंशन का लाभ दिया जाये.