10 सदस्यीय सीबीसीएस रेगुलेशन कमेटी बनी
कुछ वोकेशनल कोर्स के सिलेबस भी बदले जा रहे हैं रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में इस सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने से पूर्व परीक्षा आदि के लिए रेगुलेशन बनाया जायेगा. इसके लिए सोमवार को एक कमेटी का गठन किया गया. कुलपति डॉ सत्य नारायण मुंडा की अध्यक्षता में […]
कुछ वोकेशनल कोर्स के सिलेबस भी बदले जा रहे हैं
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में इस सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने से पूर्व परीक्षा आदि के लिए रेगुलेशन बनाया जायेगा. इसके लिए सोमवार को एक कमेटी का गठन किया गया. कुलपति डॉ सत्य नारायण मुंडा की अध्यक्षता में सभी डीन व अधिकारियों के साथ बैठक में कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया.
यह कमेटी परीक्षा पैटर्न, रिजल्ट सहित सॉफ्टवेयर डेवलप करने के संबंध में अपनी रिपोर्ट देगी. कुलपति डॉ मुंडा ने कमेटी को 10 जून 2018 तक रेगुलेशन ड्राफ्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया है.
इस कमेटी में डॉ पीके प्रधान, डॉ दिनेश तिर्की, डॉ माधुरी प्रसाद, डॉ सीताराम साहू, डॉ एसएम अब्बास, डॉ जिंदर सिंह मुंडा, अनुपम कुमार, एनके महतो, भोला महतो को शामिल किया गया है.
बैठक में विवि में अॉनलाइन नामांकन लेने का निर्णय लिया गया. नामांकन प्रक्रिया 26 मई 2018 से 16 जून 2018 तक चलेगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जून 2018 निर्धारित की गयी है. यह भी निर्णय लिया गया कि एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए आदि में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी.
प्रवेश परीक्षा 16 जून 2018 के बाद ली जायेगी. कुलपति ने अब तक ली गयी परीक्षाअों का रिजल्ट 20 जून 2018 तक हर हाल में जारी कर देने का निर्देश दिया है. कुलपति ने मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में रजिस्ट्रार डॉ एनडी गोस्वामी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.