Advertisement
आठ हजार का चश्मा ले उड़ा शातिर युवक
रांची : सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मदन लाल साहू ने फिरायालाल-थड़पखना रोड स्थित चश्मे की दुकान ज्योति ऑप्टिकल्स खोला. वे रोज की तरह दुकान की साफ-सफाई के बाद पूजा कर कुर्सी पर बैठे थे. तभी 09:02 बजे जींस शर्ट, पैंट और वुडलैंड की तरह दिखनेवाला जूता पहने और चश्मा लगाये एक युवक […]
रांची : सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मदन लाल साहू ने फिरायालाल-थड़पखना रोड स्थित चश्मे की दुकान ज्योति ऑप्टिकल्स खोला. वे रोज की तरह दुकान की साफ-सफाई के बाद पूजा कर कुर्सी पर बैठे थे. तभी 09:02 बजे जींस शर्ट, पैंट और वुडलैंड की तरह दिखनेवाला जूता पहने और चश्मा लगाये एक युवक दुकान के अंदर प्रवेश करता है. वह दुकानदार को बोलता है कि भईया रेबन का सन ग्लास दिखाइये. कुर्सी से उठकर मदन साहू युवक को चश्मा दिखाने लगते हैं.
एक-एक कर कई चश्मा वह युवक पहनता है, फिर आइना में खुद का निहारता है. लेकिन उसे कोई चश्मा पसंद नहीं आता. फिर दुकानदार दूसरी ओर रखे चश्मा दिखाना शुरू करते हैं. इस बीच युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा होता है. जैसे ही मदन साहू दूसरी ओर चश्मा निकालने के लिए घूमते हैं, वह युवक झट से एक चश्मा हाथ में लेता है और तेजी से दुकान से बाहर निकल जाता है.
जब तक मदन साहू को पता चला, तब तक युवक चश्मा लेकर फरार हो गया. दुकानदार के मुताबिक युवक जो चश्मा लेकर भागा है, उसकी कीमत करीब आठ हजार रुपये है. इस संबंध में संबंधित थाने में शिकायत देने की बात भी दुकानदार द्वारा कही गयी है. पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement