Advertisement
अवमानना मामले में हाजिर हुए भोला यादव
रांची : अवमानना मामले में सीबीआइ कोर्ट के आदेश के आलोक में राजद विधायक भोला यादव सोमवार को हाइकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष उपस्थित हुए. रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने उनकी हाजिरी को स्वीकृत किया. चारा घोटाले से संबंधित मामले की सुनवाई न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में होती है. इसलिए इस मामले […]
रांची : अवमानना मामले में सीबीआइ कोर्ट के आदेश के आलोक में राजद विधायक भोला यादव सोमवार को हाइकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष उपस्थित हुए. रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने उनकी हाजिरी को स्वीकृत किया.
चारा घोटाले से संबंधित मामले की सुनवाई न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में होती है. इसलिए इस मामले में आगे की कार्रवाई का निर्णय कोर्ट लेगा. दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को सीबीआइ के न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद भोला यादव ने फैसले को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया था. इसको लेकर सीबीआइ कोर्ट ने उन्हें अवमानना का नोटिस जारी किया था.
18 मई को न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हाजिर होने के दौरान भोला यादव को हिरासत में ले लिया गया था. बाद में एक लाख रुपये के बेल बांड पर जमानत दिया गया था. साथ ही हाइकोर्ट में हाजिर होने का भी आदेश दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement