22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया उपचुनाव : धनबल नहीं विकास की राजनीति चलेगी : रघुवर दास

चुनावी सभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर साधा निशाना गोमिया : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में सोमवार को गोमिया प्रखंड के स्वांग नेहरू मैदान में चुनावी सभा की. कहा कि झारखंड में जो काम 14 वर्षों में नहीं हुए, वह सवा तीन साल में कर […]

चुनावी सभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर साधा निशाना
गोमिया : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में सोमवार को गोमिया प्रखंड के स्वांग नेहरू मैदान में चुनावी सभा की. कहा कि झारखंड में जो काम 14 वर्षों में नहीं हुए, वह सवा तीन साल में कर दिखाया है. गोमिया विस क्षेत्र में इन सवा तीन साल में 750 करोड़ रुपये की योजनाएं धरातल पर उतारी गयी हैं. इस उप चुनाव में जातिवाद, संप्रदायवाद और धनबल नहीं, बल्कि विकास की राजनीति चलेगी.
हमारी सरकार ने स्थानीय नीति की घोषणा की : श्री दास ने कहा कि वर्ष 2018 में राज्य के सभी घरों तक निर्बाध रूप से बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. 2018 के अंत तक राज्य में नक्सली गतिविधियां पूरी तरह से खत्म कर दी जायेंगी. सरकार की प्राथमिकता में पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधा दिलाना और विधि-व्यवस्था दुरुस्त करना है.
14 वर्षों तक सरकारों ने स्थानीय नीति को परिभाषित नहीं किया. हमारी सरकार ने स्थानीय नीति की घोषणा कर दी है. अब इस नीति के अनुसार जिले में थर्ड एवं फोर्थ ग्रेड की नौकरी स्थानीय बेरोजगार युवकों को ही मिलेगी. अब गांवों में भी स्ट्रीट लाइट सहित शहर की तरह अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
पलायन रोकने के लिए गांवों में कुटीर उद्योग, ग्रामोद्योग सहित सखी मंडल के माध्यम से छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना की जायेगी. कार्यक्रम में सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, सांसद समीर उरांव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा, विधायक जोगेश्वर महतो बाटुल, विधायक जानकी यादव, जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, विधायक ढुलू महतो, पूर्व विधायक छत्रुराम महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें