रांची : फ्लाई ओवर निर्माण की कवायद शुरू, कांटाटोली में आज से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
रांची : फ्लाइओवर निर्माण के लिए सोमवार को कांटाटोली चौक में अतिक्रमण हटाओ अभियान सह डायवर्जन निर्माण का कार्य किया जाना था. लेकिन, फोर्स नहीं मिलने के कारण सोमवार को इसे स्थगित कर दिया गया. अब मंगलवार को यह अभियान चलाया जायेगा. इधर, नगर निगम में दिन भर मजिस्ट्रेट ने फोर्स का इंतजार किया. सुबह […]
रांची : फ्लाइओवर निर्माण के लिए सोमवार को कांटाटोली चौक में अतिक्रमण हटाओ अभियान सह डायवर्जन निर्माण का कार्य किया जाना था. लेकिन, फोर्स नहीं मिलने के कारण सोमवार को इसे स्थगित कर दिया गया.
अब मंगलवार को यह अभियान चलाया जायेगा. इधर, नगर निगम में दिन भर मजिस्ट्रेट ने फोर्स का इंतजार किया. सुबह में यह निर्धारित था कि फोर्स मिलने के बाद 11 बजे से अभियान चलेगा. लेकिन, तय समय पर फोर्स नहीं मिलने के कारण समय बढ़ाकर दोपहर तीन बजे कर दिया गया. तीन बजे भी फोर्स नहीं मिलने के कारण सोमवार को इसे स्थगित कर दिया गया.
डायवर्सन निर्माण के लिए गिराया गया पाइप : गढ़ाटोली पुल के पश्चिमी साइड पर बनने वाले डायवर्जन के लिए सोमवार को भी पाइप गिराये गये. डायवर्सन का निर्माण होने के बाद पुल से वाहनों का अावागमन पूरी तरह से बंद हो जायेगा. इसके बाद वाहनों का आवागमन डायवर्सन से ही होगा.