झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा विकास के लिए मील का पत्थर : महेश पोद्दार

रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड यात्रा के माध्यम से मिलने वाली सौगातें राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी़ सिंदरी उर्वरक कारखाना झारखंड के विकास में लंबी लकीर खींचेगा़ श्री पोद्दार ने बताया कि उन्होंने सिंदरी उर्वरक कारखाना को लेकर संसद में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 2:12 AM
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड यात्रा के माध्यम से मिलने वाली सौगातें राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी़
सिंदरी उर्वरक कारखाना झारखंड के विकास में लंबी लकीर खींचेगा़ श्री पोद्दार ने बताया कि उन्होंने सिंदरी उर्वरक कारखाना को लेकर संसद में कई सवाल किये थे़ तब केंद्र सरकार की ओर से सितंबर 2020 तक सिंदरी के नये उर्वरक कारखाने में व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने का वादा किया गया था़
प्रधानमंत्री ने वादा पूरा किया है़ श्री पोद्दार ने कहा कि मैंने 31 मार्च 2017 और 15 दिसंबर 2017 को प्रश्नकाल में यह मुद्दा सदन में उठाया था़ 31 मार्च 2017 को तत्कालीन रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख लाल मांडविया ने और 15 दिसंबर 2017 को तत्कालीन रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रश्नों के उत्तर दिये थे़
सदन में सरकार की ओर से बताया गया था कि सिंदरी उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार संबंधी परियोजना को 13 जुलाई 2016 को केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति मिली़ इसमें तय हुआ कि सिंदरी में बंद उर्वरक कारखाने का पुनरुद्धार कर गैस आधारित अमोनिया–यूरिया प्लांट की स्थापना होगी.
जिसकी क्षमता 1़ 27 मिलियन टन प्रतिवर्ष होगी़ सांसद ने बताया कि सदन को जानकारी दी गयी थी कि संयंत्र की स्थापना के लिए एनटीपीसी, कोल इंडिया, इंडियन आयल और एफसीआइएल की हिस्सेदारी वाले संयुक्त उपक्रम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड एचयूआरएल का गठन किया गया है़
इस संयंत्र से 2020 तक व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जायेगा़ उन्होंने कहा कि इस संयंत्र के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का आगमन बताता है कि केंद्र सरकार सदन में किये गये वादे और संकल्प के अनुरूप काम कर रही है़

Next Article

Exit mobile version