22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में 45 माह में बनकर तैयार हो जायेगा एम्स, बोले स्वास्थ्य मंत्री, केंद्र से रांची के लिए मांगेंगे एक और एम्स

2500 जेनरिक दवा दुकानों के लिए भी एमओयू होगा रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को देवघर में एम्स का तोहफा दिया है. इसका शिलान्यास 25 मई को प्रधानमंत्री करने वाले हैं. यह 45 दिनों में बनकर तैयार हो जायेगा. अब केंद्र सरकार से रांची के लिए एक […]

2500 जेनरिक दवा दुकानों के लिए भी एमओयू होगा
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को देवघर में एम्स का तोहफा दिया है. इसका शिलान्यास 25 मई को प्रधानमंत्री करने वाले हैं.
यह 45 दिनों में बनकर तैयार हो जायेगा. अब केंद्र सरकार से रांची के लिए एक एम्स की मांग की जायेगी. इससे पूरे राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. श्री चंद्रवंशी मंगलवार को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे. कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 2500 जेनरिक दवा दुकानों के लिए भी एमओयू होगा.
श्री चंद्रवंशी ने कहा कि देवघर के देवीपुर में एम्स का निर्माण 236.92 एकड़ में 1103 करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसकी चहारदीवारी का काम शुरू हो गया है. यहां तक फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति हो गयी है.
20 मेगावाट बिजली आपूर्ति की सुविधा बहाल की जायेगी. 750 बेड वाले एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी. 60 सीट बीएससी नर्सिंग की भी होगी. यहां 15 अॉपरेशन थियेटर, 20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी होगा. इसके अलावा 30 बेड वाला आयुष विभाग भी होगा. परिसर में ही आवासीय सुविधा, छात्रावास, टीचिंग ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम, गेस्ट हाउस, नाइट शेल्टर, निदेशक आवास की सुविधा रहेगी. देवघर में 10 मेडिसिन, जेनरल सर्जरी, जेनरल मेडिसिन, पेडियाट्रिक्स एवं नियोनैटोलॉजी, आर्थोपेडिक्स, ऑप्थोमोलॉजी, साइकिट्री, डर्मोटोलॉजी, गायनी, फिजिकल मेडिसिन विभाग होगा. 10 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेशिक, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी, सर्जिक अंकोलॉजी, पेडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलॉजी की सुविधा होगी.
रिम्स पर कम होगा दबाव : श्री चंद्रवंशी ने कहा कि इससे रिम्स पर दबाव कम होगा. हर दिन 500 मरीजों के कम होने का अनुमान है. इससे रिम्स की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. यह भी कहा कि पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो रहा है. इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
यहां 2018-19 में नामांकन होने की उम्मीद है. तीनों मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ 500 बेड का अस्पताल भी बन रहा है. इसके बाद चाईबासा और कोडरमा का मेडिकल कॉलेज का काम भी शुरू हो जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार राशि दे रही है.
एक माह में रिम्स-रिनपास में स्थायी निदेशक : श्री चंद्रवंशी ने कहा कि अगले एक-दो माह में रिम्स और रिनपास में स्थायी निदेशक की बहाली हो जायेगी. इसके लिए जो भी जरूरी काम थे, पूरे कर लिये गये हैं.
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को धनबाद से 27,212 करोड़ की चार योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें एम्स निर्माण की योजना की लागत 1103 करोड़ है.
इसके अलावा 11,668 करोड़ का थर्मल पावर प्लांट, 7000 करोड़ का सिंदरी खाद कारखाना व 441 करोड़ के द‌ेवघर एयरपोर्ट की योजना का शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावा रांची में पाइप लाइन से घर-घर गैस पहुंचाने और 250 जन औषधि केंद्र का भी शिलान्यास किया जायेगा. इसी क्रम में मंगलवार को अधिकारियों ने धनबाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की.
इसमें नोडल अधिकारी विनय चौबे, पूजा सिंघल,भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, धनबाद के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावा जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने बन रहे पंडाल में बैठने की व्यवस्था, आवासन व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें