Advertisement
रांची नगर निगम के लिए सिरदर्द बना है सिटी बस का परिचालन
91 बसों में केवल 40 ही दौड़ रही हैं शहर की सड़कों पर ऑपरेटर के चयन के लिए छठी बार निकाला गया है टेंडर रांची : शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा 91 सिटी बसों की खरीदारी की गयी. लेकिन, मौजूदा समय में 40 बसें ही शहर […]
91 बसों में केवल 40 ही दौड़ रही हैं शहर की सड़कों पर
ऑपरेटर के चयन के लिए छठी बार निकाला गया है टेंडर
रांची : शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा 91 सिटी बसों की खरीदारी की गयी. लेकिन, मौजूदा समय में 40 बसें ही शहर की सड़कों चल रही हैं. शेष बसों के परिचालन के लिए रांची नगर निगम को ऑपरेटर का इंतजार है.
सभी बसों के रूट वाइज नियमित परिचालन के लिए रांची नगर निगम द्वारा पांच बार टेंडर निकाला गया. हालांकि, किसी ऑपरेटर ने इन बसों को चलाने में रुचि नहीं दिखाई. अब हालत यह हो गयी है कि निगम बसों के परिचालन के लिए बस ड्राइवर को खोज रहा है. इन ड्राइवरों को भी एक-एक बस चलाने की जिम्मेवारी दी जा रही है. लेकिन, इस व्यवस्था में भी ड्राइवर रुचि नहीं ले रहे हैं.
बस परिचालन के लिए निगम ने यह रखी शर्त
छठी बार निगम द्वारा निकाले गये इस टेंडर के मुताबिक अब ऐसे लोगों को भी बस परिचालन का कार्य सौंपा जायेगा, जिनके पास कम से कम खुद की पांच बसें हों. उसे बस परिचालन करने का अनुभव हो. इससे पहले निगम ने अपनी 91 बसों के परिचालन के लिए दो ऑपरेटर से एकरारनामा किया था. इनमें सुरेश सिंह को 66 बस और किशोर मंत्री को 25 बसों के परिचालन का जिम्मा दिया गया था. लेकिन, ऑपरेटर सुरेश सिंह द्वारा एकरारनामा का उल्लंघन करने के आरोप में निगम ने उन्हें सौंपे सभी 66 बस अपने हाथों में ले लिये. साथ ही सुरेश सिंह द्वारा सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा किये गये 36 लाख रुपये को भी जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement