14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर व आइसीयू में सुधार करें, वरना होगी कार्रवाई : निधि

रांची : होटल कैपिटल हिल के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तत्वावधान में मातृत्व स्वस्थ्य के अंतर्गत लक्ष्य कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि मातृत्व स्वास्थ्य में सुधार के लिए हमें रणनीति के साथ लगातार प्रयास करने […]

रांची : होटल कैपिटल हिल के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तत्वावधान में मातृत्व स्वस्थ्य के अंतर्गत लक्ष्य कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि मातृत्व स्वास्थ्य में सुधार के लिए हमें रणनीति के साथ लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है.
उन्होंने राज्य के सभी लेबर रूम की गुणवता सुधारने तथा इसमें कार्य करनेवाले कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने हेतु कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. अब लोग सदर अस्पतालों में प्रसव कराना चाहते हैं, लेकिन हमें और सुधार करने की आवश्यकता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर तथा आइसीयू में सुधार नहीं करनेवाले जिलों पर कार्रवाई होगी.
प्रधान सचिव ने कहा कि एमडीआर की जांच ससमय होनी चाहिए. यदि कोई इसके लिए दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही वैसी सहिया जो माताओं को प्रसव हेतू प्राइवेट अस्पतालों में ले जाती है, उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने हेतु इसमें पति-पत्नी, सास-पति आदि को भी शामिल करने का सुझाव दिया.
एनएचएम के अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कहा कि सभी गर्भवती माताओं का एएनसी समय पर होना चाहिए. मातृत्व स्वास्थ्य भारत सरकार की डिप्टी कमिश्नर डॉ सुमिता घोष, लक्ष्य के डॉ महताब सिंह, पीएमयू लक्ष्य के डॉ जगजीत सिंह ने प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण देते कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा की. मौके पर निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा, डॉ बीना सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें