रांची विवि में खुलेगा इवनिंग कॉलेज, यूजी की होगी पढ़ाई

कुलपति ने दिया है प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सुनील कुमार झा रांची : रांची विश्वविद्यालय में इवनिंग कॉलेज खुलेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने विवि के अधिकारियों को इस आशय का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. कॉलेज स्वपोषित योजना के तहत संचालित किया जायेगा. प्रथम चरण में राजधानी के कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 9:18 AM
कुलपति ने दिया है प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
सुनील कुमार झा
रांची : रांची विश्वविद्यालय में इवनिंग कॉलेज खुलेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने विवि के अधिकारियों को इस आशय का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. कॉलेज स्वपोषित योजना के तहत संचालित किया जायेगा. प्रथम चरण में राजधानी के कॉलेज से इसकी शुरुआत की जायेगी. इसके लिए विवि द्वारा अलग से शुल्क का निर्धारण किया जायेगा. इवनिंग कॉलेज के लिए अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों की सेवा ली जा सकती है. इसके बाद विवि के अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों में भी इसे प्रारंभ किया जायेगा. स्नातक स्तर पर योजना सफल होने पर इसे स्नातकोत्तर स्तर पर भी शुरू किया जायेगा.
बुधवार को रांची विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक है. इस दौरान इस पर चर्चा होगी. एकेडमिक काउंसिल में इस पर सहमति के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. राजधानी में वर्तमान में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर इवनिंग में पढ़ाई की सुविधा नहीं है. इंटर में संत जेवियर व कुछ अन्य इंटर कॉलेजों में इवनिंग की पढ़ाई की सुविधा है. इसे देखते हुए स्नातक स्तर पर भी इसे शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
कामकाजी लोगों को होगा लाभ : इवनिंग कॉलेज खुलने से कामकाजी लोगों को स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई करने में सुविधा होगी. ऐसे लोग जो नौकरी या अन्य राेजगार करते हैं, वे यहां पढ़ाई कर सकते हैं. इवनिंग कॉलेज में अधिकतम रात नौ बजे तक कक्षा का संचालन किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि नौकरी व अन्य रोजगार करनेवाले लोगों को नियमित काॅलेज में नामांकन लेकर पढ़ाई में परेशानी होती है.
विवि में स्नातक स्तर पर इवनिंग काॅलेज खोलने की तैयारी की जा रही है. प्रथम चरण में स्नातक स्तर पर इसकी पढ़ाई शुरू करने की योजना है. इवनिंग कॉलेज स्वपोषित योजना के तहत संचालित किया जायेगा. योजना सफल होने पर इसे आगे बढ़ाया जायेगा.
डॉ रमेश पांडेय, कुलपति रांची विवि

Next Article

Exit mobile version