आठ जगहों पर बनाया जायेगा रिफिलिंग स्टेशन
रांची. रांची नगर निगम आठ जगहों पर रिफिलिंग स्टेशन(हाइड्रेंट) का निर्माण करायेगा. रिफिलिंग स्टेशन के जमीन को चिह्नित करने के लिए मंगलवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम के अभियंताओं संग शहर का दौरा किया. इस दौरान हाइड्रेंट निर्माण के लिए वार्ड नंबर-25 के समीप शिव महीमा मंदिर के पास का भूखंड, वार्ड नंबर […]
रांची. रांची नगर निगम आठ जगहों पर रिफिलिंग स्टेशन(हाइड्रेंट) का निर्माण करायेगा. रिफिलिंग स्टेशन के जमीन को चिह्नित करने के लिए मंगलवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम के अभियंताओं संग शहर का दौरा किया. इस दौरान हाइड्रेंट निर्माण के लिए वार्ड नंबर-25 के समीप शिव महीमा मंदिर के पास का भूखंड, वार्ड नंबर 26 और 34 के सीमांकन हरमू नदी के पास, मधुकम सब्जी बाजार के पास, ओटीसी मैदान पिस्का मोड़ के पास, चिरौंदी के पास, एचइसी, हटिया, भरम टोली वार्ड नंबर 14 में जमीन चिह्नित किया गया. निरीक्षण कार्यक्रम में अरुण कुमार झा, अर्जुन राम, विनोद सिंह, किरण कुमारी, ओंकार पांडेय आदि उपस्थित थे. श्री विजयवर्गीय ने इस दौरान सेवा सदन के समीप की बोरिंग में आयी खराबी को 24 घंटा के अंदर दुरुस्त करने का आदेश दिया.