रांची : नगर निगम के एचवाइडीटी से घर में ले लिया कनेक्शन, नहीं हो रही सुनवाई
रांची : वार्ड-22 के निजाम नगर सदर गली में रांची नगर निगम द्वारा मोहल्ले वासियों के लिए मिनी एचवाइडीटी लगाया गया है. लेकिन, इस एचवाइडीटी पर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. यह व्यक्ति अपने मन मुताबिक मोटर चलाता है, जिसके कारण मोहल्ले के लोगों को समय पर पानी नहीं मिलता […]
रांची : वार्ड-22 के निजाम नगर सदर गली में रांची नगर निगम द्वारा मोहल्ले वासियों के लिए मिनी एचवाइडीटी लगाया गया है. लेकिन, इस एचवाइडीटी पर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. यह व्यक्ति अपने मन मुताबिक मोटर चलाता है, जिसके कारण मोहल्ले के लोगों को समय पर पानी नहीं मिलता है. मोहल्ले के लोगों की मानें, तो इस व्यक्ति ने एक कनेक्शन अपने घर में ले लिया है. मोहल्ले के लोगों ने जब इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की, तो निगम के वाटर बोर्ड से अभियंताओं को जांच करने के लिए भेजा गया. अभियंताओं ने रिपोर्ट भी दे दी कि मोहल्ले में अवैध कनेक्शन नहीं पाया गया.