Advertisement
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बायोमेट्रिक्स स्कैनर सुविधा जल्द
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जल्द ही बायोमेट्रिक्स स्कैनर की सुविधा शुरू होगी. इससे यात्रियों के सामान की स्कैनिंग के साथ-साथ टिकटों की स्कैनिंग होगी. एयरपोर्ट परिसर के लगेज स्कैनिंग सेंटर के पास यह मशीन लगायी गयी है. नयी दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में टिकट स्कैनिंग मशीन पहले से ही लगी हुई है. […]
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जल्द ही बायोमेट्रिक्स स्कैनर की सुविधा शुरू होगी. इससे यात्रियों के सामान की स्कैनिंग के साथ-साथ टिकटों की स्कैनिंग होगी. एयरपोर्ट परिसर के लगेज स्कैनिंग सेंटर के पास यह मशीन लगायी गयी है.
नयी दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में टिकट स्कैनिंग मशीन पहले से ही लगी हुई है. इसे विमानों के जरिये सफर करनेवाले व्यक्तियों को उड़ान से पहले गेट तक पहुंचने में सहूलियत होगी. रांची में यह मशीन सुरक्षा जांच परिसर में ही लगायी गयी है. राजधानी रांची में यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से यह व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल एयरपोर्ट परिसर में लगेज की जांच के लिए दो स्कैनिंग मशीनें और यात्रियों की जांच के लिए तीन केंद्र ही काम कर रहे हैं.
इसके बाद ही निचले तल से विमान तक जाने के लिए दो गेट और ऊपरी तल से विमान तक जाने के लिए तीन गेट का इस्तेमाल किया जाता है. बायोमेट्रिक्स की सुविधा से विमानों की टिकट की स्कैनिंग से सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को जाने की अनुमति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement