सीपी सिंह को सिविल कोर्ट से बड़ी राहत, मारपीट मामले में बरी हुए झारखंड के नगर विकास मंत्री
रांची : झारखंड के नगर विकास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को मारपीट के एक मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. एयरपोर्ट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के एक मामले में मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. सीपी सिंह एवं उनके समर्थकों को […]
रांची : झारखंड के नगर विकास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को मारपीट के एक मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. एयरपोर्ट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के एक मामले में मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. सीपी सिंह एवं उनके समर्थकों को सिविल कोर्ट ने बुधवार को बरी कर दिया. सीपी सिंह ने सोमवार को जज पीएन उपाध्याय की कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था.
ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की झारखंड यात्रा के दौरान झामुमो समर्थकों ने उन्हें काला झंडा दिखानेकी कोशिश की थी. इन्हें रोकने पर भाजपा और झामुमो समर्थकों में झड़प हो गयी थी. झामुमो की ओर से सीपी सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.