14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर का विपक्षी दलों की एकता पर हमला, कहा : जो बाप, भाई-भाभी का नहीं हुआ, वह राज्य का क्या होगा?

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्षी दलों की एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महागठबंधन नहीं, महा ठगबंधन है. भाजपा और विकास विरोधी पार्टियां एक हो रही हैं. यह देश व राज्य का विकास अवरुद्ध करने का काम कर रही हैं. इन पार्टियों ने आज तक आदिवासी व दलितों को वोट बैंक […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्षी दलों की एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महागठबंधन नहीं, महा ठगबंधन है. भाजपा और विकास विरोधी पार्टियां एक हो रही हैं. यह देश व राज्य का विकास अवरुद्ध करने का काम कर रही हैं.
इन पार्टियों ने आज तक आदिवासी व दलितों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा व विकास के साथ है. देश और राज्य में महागठबंधन का कोई प्रभाव नहीं पड़नेवाला है. मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने झामुमो पर भी जम कर निशाना साधा, कहा : झामुमो ने झारखंड की आदिवासी अस्मिता को बेचने का काम किया है. झामुमो नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो नेता अपने बाप, भाई व भाभी का नहीं हुआ, वह झारखंड की जनता व आदिवासियों का क्या होगा?
क्षेत्रीय पार्टियों की पालकी ढो रही है कांग्रेस : मुख्यमंत्री ने कहा : कभी देश की सबसे बड़ी कही जानेवाली कांग्रेस आज 21 राज्यों में हार चुकी है.
अब वह क्षेत्रीय पार्टी की पालकी ढोने का काम कर रही है. कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बन कर रह गयी है. झाविमो पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह पार्टी अध्यक्ष व महामंत्री तक सिमट कर रह गयी है.
बाबूलाल मरांडी को उनके गांव के लोग नेता नहीं मान रहे हैं. यही वजह है कि अपने गांव से लोकसभा व विधानसभा में अपनी सीट भी नहीं जीत पाये. सुबोधकांत एक्सपायरी नेता हो चुके हैं. वे किसी भी कीमत पर लोकसभा चुनाव नहीं जीत पायेंगे.
ममता ही नहीं, पूरा विपक्ष बौखला गया है : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जीत के बाद भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर मुख्यमंत्री ने कहा : लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. पश्चिम बंगाल से भाग कर आये भाजपा के जनप्रतिनिधियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था की गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
आदिवासी व गरीब सशक्त हो रहे हैं. इससे ममता बनर्जी ही नहीं, सारा विपक्ष बौखला गया है. ममता बनर्जी को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. पंचायत चुनाव में इसका संदेश भी मिल चुका है. आनेवाले समय में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी.
प्रधानमंत्री के दौरे पर
पीएम का दौरा झारखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी
– दिसंबर 2019 से रांची में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति
मुख्यमंत्री ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंदरी यात्रा झारखंड की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी. प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को सिंदरी से राज्य की जनता को 27,212 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. रांची शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से गैस वितरण योजना की शुरुआत करेंगे.
250 जन औषधि केंद्र खोलने को लेकर एमओयू होगा. सीसीएल के विभिन्न प्रोजेक्ट के प्रभावित लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा : दिसंबर 2019 से रांची में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति प्रारंभ हो जायेगी. दूसरे चरण में जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, रामगढ़, गिरिडीह में योजना शुरू होगी. झारखंड के 12 जिलों में 591 किमी गैस की पाइप लाइन बिछायी जायेगी. केंद्र सरकार की योजना पर झारखंड में अगले पांच वर्षों में 226 करोड़ और 25 वर्षों में 900 करोड़ का निवेश होगा.
18,668 करोड़ में बनेगा पतरातू में पावर प्लांट
उन्होंने कहा : 18,668 करोड़ रुपये की लागत से पतरातू में पावर प्लांट का शिलान्यास होगा. पावर प्लांट लगने से यहां को लोगों को रोजगार मिलेगा. अंधेरा दूर होगा. वर्ष 2021 तक तीन गुना 800 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए प्लांट का काम पूरा हो जायेगा. आजादी के बाद से किसी भी सरकार ने संताल परगना के लोगों की सुधी नहीं ली थी.
भाजपा सरकार 1103 करोड़ की लागत से देवघर में एम्स की स्थापना कर रही है. वर्ष 2019 से यहां पर ओपीडी शुरू हो जाये. दे‌वघर में 441 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जायेगा. तत्कालीन उर्वरक मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रयास से सिंदरी में खाद कारखाना लगा था. भाजपा ने भी जनता से वादा किया था कि अगर सरकार बनी तो सिंदरी का खाद कारखाना खोला जायेगा. इसी के तहत सात हजार करोड़ की लागत से सिंदरी में खाद कारखाना खोला जा रहा है. मौके पर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल, कृषि सचिव पूजा सिंघल मौजूद थी.
सीएम रघुवर दास ने झामुमो पर साधा निशाना
क्या-क्या कहा सीएम ने
झारखंड विधानसभा की सीटें 2024 के बाद ही बढ़ेंगी
पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में झारखंड के लोगों को इलाज नहीं करने के मामले में सरकार केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बात करेगी. राज्य के मुख्य सचिव बंगाल के मुख्य सचिव से बात करेंगे
विकास को लेकर बड़े जिलों को छोटा करने पर सरकार कर रही विचार
नवंबर में होगा अगला मोमेंटम झारखंड
पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमत पर केंद्र उचित निर्णय लेगा. वैट मुक्त करने के मामले में सरकार स्टडी करायेगी
कंबल घोटाला पर कहा- सरकार भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगी. आरोपी कितनी बड़ी हस्ती क्यों न हो, कार्रवाई होगी
राजनीति करना है तो पद से इस्तीफा दें धर्म गुरु
दिल्ली के आर्चबिशप अनिल क्यूटो के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा : मैं धर्म गुरु का सम्मान करता हूं. भारत की संस्कृति व हिंदू धर्म सभी धर्म को आत्मसात करता है. हम स‌र्व धर्म सम्भाव में विश्वास रखते हैं. मेरी धर्म गुरु से अपील है कि अगर उन्हें राजनीति करनी है, तो अपने पद से इस्तीफा दे दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें