7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात साढ़े आठ बजे से कटी है बिजली

रांची: मोरहाबादी-आरएमसीएच सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति रात साढ़े आठ बजे से बंद है. इससे मोरहाबादी, टैगोर हिल रोड, आरएमसीएच अस्पताल सहित बरियातू ,हरिहर सिंह रोड,कुसुम बिहार सहित कई बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. सिर्फ अस्पताल को बैकफीड कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. विभाग के अधिकारी ने […]

रांची: मोरहाबादी-आरएमसीएच सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति रात साढ़े आठ बजे से बंद है. इससे मोरहाबादी, टैगोर हिल रोड, आरएमसीएच अस्पताल सहित बरियातू ,हरिहर सिंह रोड,कुसुम बिहार सहित कई बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. सिर्फ अस्पताल को बैकफीड कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

विभाग के अधिकारी ने कहा कि 33 केवी लाइन में नामकुम ग्रिड से सब-स्टेशन के बीच में खराबी आ गयी है. जिस कारण बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि उक्त खराबी को दूर कर देर रात बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. वहीं उपभोक्ताओं ने कहा कि शाम से ही बिजली का आना जाना लगा हुआ है. रांची के कई इलाके में आज बिजली की आपूर्ति सामान्य रही. वहीं कुछ इलाके में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है.

राज्य में 507 मेगावाट का उत्पादन : राज्य में मंगलवार को 507 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. पतरातू से 110, तेनुघाट से 337, सीपीपी से 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. वहीं सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य जगहों से 538 मेगावाट बिजली की उपलब्धता थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि कहीं भी बिजली की कटौती नहीं की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें