पीएम नरेंद्र मोदी कल पहुंचेंगे झारखंड, धनबाद और रांची में कई कार्यक्रम, 27212 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री धनबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान राज्य में करीब 27212 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का पुनरुद्धार, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, देवघर हवाई अड्डे का विकास, देवघर में एम्स और रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 8:49 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री धनबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान राज्य में करीब 27212 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इनमें सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का पुनरुद्धार, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, देवघर हवाई अड्डे का विकास, देवघर में एम्स और रांची में पाइप लाइन से गैस वितरण परियोजना शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित लोगों बीच नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जायेगा. साथ ही राज्य में 250 औषधी केेंद्र खोलने को लेकर समझौता भी किया जायेगा.
शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, अनुप्रिया पटेल और आरके सिंह भी झारखंड पहुंचेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद पीएन सिंह सहित राज्य के मंत्री, सांसद व विधायक भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास और आला अधिकारियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री राज्य के 19 अति पिछड़े जिला के विकास के एक्शन प्लान पर चर्चा करेेंगे. राज्य के 10 जिले के उपायुक्त विकास का एक्शन प्लान से जुड़े पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिखायेंगे.
एयरपोर्ट का जायजा लिया
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने पुराने टर्मिनल को देखा. रांची से प्रधानमंत्री धनबाद जायेंगे. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट आशीष राव और एयरपोर्ट के निदेशक प्रभात रंजन को दिशा- निर्देश दिये. ओल्ड टर्मिनल में हो रही रंगाई-पुताई का जायजा लिया. मौके पर डीजीपी डीके पांडेय और अन्य अधिकारी शामिल थे. बुधवार को ही एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल भी किया गया.
तैयारी में जुटी है राज्य सरकार
प्रधानमंत्री 10 जिलों के उपायुक्तों से लेंगे विकास योजनाओं की जानकारी
पीएमओ भेजी गयी है उपायुक्तों की प्रोफाइल और एक्शन प्लान की रिपोर्ट
अति पिछड़े जिलों के एक्शन प्लान पर करेंगे चर्चा, पांच स्वावलंबी महिलाओं से सुनेंगे अनुभव
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, अनुप्रिया पटेल और आरके सिंह भी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में
इन जिलों के उपायुक्त रहेंगे मौजूद, पीएम करेंगे बात
रांची, खूंटी, चाइबासा, जमशेदपुर, गढ़वा, पलामू, साहेबगंज, हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडही
इन महिलाओं से सुनेंगे अनुभव
सूरज देवी- गारु – मिठी क्रांति पर रखेंगी बात
उषा उराइन – रातू- सौभाग्य योजना पर रखेंगी बात
शकुंतला दास – अनगड़ा – स्वच्छता पर रखेंगी बात
जतरी देवी – कांके- प्रधानमंत्री आवास योजना पर रखेंगी बात वहीं तेतिया देवी- गुमला- पॉलिटरी पर रखेंगी बात
लाइमुन्नी सोरेन – डेयरी पर रखेंगी बात
पतरातू और देवघर में लाइव प्रसारण
धनबाद में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव पतरातू और देवघर में होगा. पतरातू और देवघर में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे. पतरातू में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, मंत्री रणधीर सिंह, सीपी सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं, देवघर मेें मंत्री राज पालिवार और सांसद निशिकांत दुबे रहेंगे.
प्रधानमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक में क्या होगा
10 जिला के उपायुक्त दो मिनट का स्लाइड प्रजेंटेशन देंगे. इसमें इन जिलों में विकास के एक्शन प्लान की जानकारी होगी. प्रधानमंत्री सभी दस उपायुक्तों से तीन-तीन मिनट बात करेंगे.
सुरक्षा में तैनात रहेंगे पांच आइपीएस
रांची : प्रधानमंत्री के रांची एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा की तैयारी कर ली है. एयरपोर्ट में सुरक्षा में पांच आइपीएस अधिकारी भी तैनात रखेंगे. जिन आइपीएस अधिकारियों की तैनाती की गयी है उनमें वाइएस रमेश, सुनील भास्कर, धनंजय कुमार, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और सिटी एसपी अमन कुमार तैनात रहेंगे. इसके अलावा अलग से बाहरी एरिया में 350 जवान और पुलिस अफसर भी तैनात रहेंगे. इनमें डीएसपी रैंक से लेकर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जमादार और सिपाही शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार विशेष परिस्थिति के लिए एक कारकेड भी तैयार करके रखा जायेगा. एयरपोर्ट के आसपास के ऊंचे भवनों पर पुलिस के कुछ जवान तैनात रहेंगे.
अनंत, अश्विनी व अनुप्रिया भी आयेंगे
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झारखंड आ रहे हैं. पीएम देवघर में एम्स का शिलान्यास करेंगे तथा झारखंड के लिए 250 जन अौषधि केंद्र खोले जाने की भी मंजूरी देंगे. पीएम के कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे तथा अनुप्रिया पटेल भी शिरकत करेंगे. जन अौषधि केंद्रों के लिए झारखंड सरकार के साथ अनंत कुमार एमअोयू पर हस्ताक्षर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version