वज्रपात से महिला की मौत, दो घायल
मांडर में किसान का एक बैल मरा चान्हो : प्रखंड में बुधवार की शाम को दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से रघुनाथपुर निवासी जीवनधनी मिंज (50) महिला की मौत हो गयी. जबकि उसका पति एरियल मिंज व सिलागाईं की अंगनी उराइंन (45) घायल हो गये. बताया जा रहा है शाम करीब […]
मांडर में किसान का एक बैल मरा
चान्हो : प्रखंड में बुधवार की शाम को दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से रघुनाथपुर निवासी जीवनधनी मिंज (50) महिला की मौत हो गयी. जबकि उसका पति एरियल मिंज व सिलागाईं की अंगनी उराइंन (45) घायल हो गये. बताया जा रहा है शाम करीब पांच बजे जीवनधनी मिंज अपने पति एरियल मिंज के साथ घर के आंगन में बैठी थी. इसी बीच बूंदाबांदी के साथ वज्रपात हुआ और वे उसकी चपेट में आ गये.
दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जीवनधनी को मृत घोषित कर दिया. सिलागाईं की अंगनी उराइंन भी घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठी थी, इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गयी. उसका इलाज गांव में ही किया गया. इधर बुधवार की शाम को ही मांडर के गुड़गुड़जाड़ी गांव के एक किसान धन्नो उरांव का एक बैल भी वज्रपात से मर गया.