76439 पुलिसकर्मियों का होगा जीवन बीमा
रांची : नक्सल अभियान में लगे 76,439 पुलिसकर्मियों (झारखंड पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल) का एक साथ जीवन बीमा कराया जायेगा. इसके लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को टेंडर निकाला है. प्रत्येक जवान के बीमा के मद में हर साल राज्य सरकार की ओर से संबंधित इंश्योरेंस कंपनी को एक-एक हजार रुपये दिया जायेगा. […]
रांची : नक्सल अभियान में लगे 76,439 पुलिसकर्मियों (झारखंड पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल) का एक साथ जीवन बीमा कराया जायेगा. इसके लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को टेंडर निकाला है.
प्रत्येक जवान के बीमा के मद में हर साल राज्य सरकार की ओर से संबंधित इंश्योरेंस कंपनी को एक-एक हजार रुपये दिया जायेगा. बीमा के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शर्तों का भी निर्धारण किया गया है. इसमें मौत होने, पूर्ण विकलांगता व दो अंगों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में 100 फीसदी राशि बीमा कंपनी को देनी होगी.
जबकि एक आंख व कोई एक दूसरा अंग क्षतिग्रस्त होने पर 50 फीसदी राशि देनी होगी. अभियान में किसी वजह से मौत होने, सड़क या कोई अन्य हादसा, सांप डसने से मौत पर 7.50 लाख रुपये. जबकि इलाज के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए 17 लाख, बच्चों की पढ़ाई के लिए 10 लाख और डेथ बॉडी जवान के घर पहुंचाने के एवज में खर्च के तौर पर 25 हजार रुपये देने होंगे. मुख्यालय के मुताबिक इच्छुक इंश्योरेंस कंपनी आठ जून तक निविदा डाल सकती है. टेंडर पर पुलिस मुख्यालय में 12 जून को निर्णय होगा.