सुखदेवनगर पुलिस को मिली सफलता

रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने हेल्थ सुरपवाइजर,ब्लॉक व पंचायत कॉडिनेटर में नौकरी देने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले राजेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया. उसने पूरे राज्य के विभिन्न जिला 2400 युवकों से करीब 60 लाख रुपये की ठगी कर ली. उसका साथ अमन कुमार व बबलू कुमार उर्फ संजीव सिंह भी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 9:06 AM

रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने हेल्थ सुरपवाइजर,ब्लॉक व पंचायत कॉडिनेटर में नौकरी देने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले राजेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया. उसने पूरे राज्य के विभिन्न जिला 2400 युवकों से करीब 60 लाख रुपये की ठगी कर ली. उसका साथ अमन कुमार व बबलू कुमार उर्फ संजीव सिंह भी देते थे. उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. राजेश कुमार बुद्धा कॉलोनी पटना का निवासी है,जबकि रांची में हरमू में रहता था. उसके दोनों कर्मचारी भी पटना के रहने वाले हैं. यह जानकारी सिटी एसपी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

क्या है मामला

डेढ़ वर्ष पहले से राजेश कुमार वर्मा ने रातू रोड में जायसवाल पेट्रोल पंप के पास वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से कार्यालय खोला. सर्वे का काम करने लिए युवकों से 21 सौ रुपये का ड्राफ्ट लिया. युवकों को जिला हेल्थ सुपरवाइजर, ब्लॉक व पंचायत कोर्डिनेटर के रूप में सर्वे का काम करने के लिए नौकरी देने की बात कही गयी. कहा गया कि 10 हजार रुपये प्रत्येक महीना वेतन दिया जायेगा. लेकिन डेढ़ साल से वेतन के नाम पर टाल-मटोल किया जा रहा था.

अकाउंट में है मात्र नौ सौ रुपये

एक महिला को राजेश वर्मा ने नौ हजार रुपये का चेक भी दिया. जब उसका अकाउंट चेक किया गया, तो उसमें मात्र नौ सौ रुपये शेष बचे हैं.

Next Article

Exit mobile version