10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतने पानी से तो हजारों लोगों की प्यास बुझ जाती

रांची : राजधानी की जनता गर्मी के दिनों में पानी के लिए तरस रही है, जबकि लाखों लीटर पानी रोजाना सड़कों पर यूं ही बह जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) के अधिकारियों की नजर इस लीकेज पर नहीं जा रही है. बात हो रही है कांटाटोली […]

रांची : राजधानी की जनता गर्मी के दिनों में पानी के लिए तरस रही है, जबकि लाखों लीटर पानी रोजाना सड़कों पर यूं ही बह जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) के अधिकारियों की नजर इस लीकेज पर नहीं जा रही है.
बात हो रही है कांटाटोली से बहूबाजार जानेवाली सड़क के किनारे हो रही लीकेज की. इस सड़क के किनारे से गुजर रही पानी की पाइप लाइन में लीकेज है, जिससे रोजाना लाखों लीटर पानी सड़क पर बह जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें, तो करीब 25 दिनों से यह स्थिति बनी हुई है. लेकिन, न तो जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दे रहे हैं और न ही विभाग के अधिकारी. जब पानी की सप्लाई का वक्त होता है, तो स्थिति और भी विकट हो जाती है. इस दौरान पानी के रिसाव की रफ्तार और तेज हो जाती है.
इससे सड़क पर पानी जमा हो जाता है और पैदल चलनेवालों व वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. साथ ही सड़क के टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि यह देखकर और भी तरस आता है कि बड़ी मात्रा में पीने का पानी रिसकर नाले में गिर रहा है. अगर विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान देते, तो शहर की बड़ी आबादी की प्यास बुझायी जा सकती है.
सड़क के किनारे 25 दिनों से खुदा हुआ है गड्ढा, हर समय बना रहता है हादसे का डर
कांटाटोली चौक से बहूबाजार जानेवाली मुख्य सड़क में महज कुछ ही दूर पर पाइप की मरम्मत के नाम पर पीएचइडी ने गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. 25 दिन हो गये, लेकिन इसे आज तक नहीं भरा गया है. उन्होंने कहा कि गड्ढे में थोड़ी मिट्टी डाली गयी है. उसके बाद से गड्ढे को वैसे ही छोड़ दिया गया है. इससे न सिर्फ जाम लग रहा है, बल्कि हादसे का भी डर बना हुआ है.
स्टेशन रोड में गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया
रांची रेलवे स्टेशन रोड में भी गुरुनानक अस्पताल के आगे लीकेज को ठीक करने के लिए गड्ढा खोदा गया है, जिसे आज तक नहीं भरा गया है.
यहां भी हर दिन हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है. स्थानीय लोगों ने कहा पीएचइडी के अधिकारी को कई बार इसकी सूचना दी गयी है. इसके बावजूद यह ठीक नहीं हो पाया है. इससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को परेशानी हो रही है.
बिजली कटने के कारण नहीं हो सकी आपूर्ति
बूटी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि ऐसा नहीं है कि 50 घंटे तक पानी नहीं दिया गया है. 21 मई को सुबह सात बजे से दो बजे तक रातू रोड जलमीनार को पानी की आपूर्ति की गयी है. पर स्थानीय स्तर पर राजभवन फीडर से बिजली नहीं थी. जिसके कारण लोगों को आपूर्ति नहीं हो सकी. 22 मई को रातू रोड को पानी नहीं दिया जा सका. फिर 23 मई को सुबह 4.45 बजे पानी की आपूर्ति की गयी.
पर बिजली न रहने के कारण सुबह में पानी नहीं लिया जा सका. नौ बजे सुबह दोबारा कोशिश की गयी पर डेढ़ घंटे के बाद बिजली कट गयी, जिसके कारण पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी. तीन बजे के बाद से रातू रोड जलमीनार को पूरा पानी दिया जा रहा है. रातू रोड के साथ-साथ जिला स्कूल जलमीनार, पिस्का मोड़ जलमीनार, मोरहाबादी जलमीनार को भी भरपूर पानी दिया जा रहा है.
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को रुक्का डैम स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने सप्लाई पानी की जांच की. विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि सप्लाई पाइप लाइन में कई जगह लीकेज है. इस वजह से लोगों के घर तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है.
इसलिए इसे दुरुस्त किया जाये. मेयर ने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत है. इसलिए ससमय पानी की अापूर्ति करें. ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठायें. मेयर ने इस दौरान अपने मौजूदगी में जयप्रकाश नगर, बरियातू, करमटोली समेत अन्य स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत करायी. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, पीएचइडी के मुख्य अभियंता सह अधीक्षण अभियंता श्वेताभ कुमार, तपेश चौधरी, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें