17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज यात्रा के लिए राशि अब पांच जून तक जमा होगी

हज कमेटी अॉफ इंडिया ने जारी किया निर्देश रांची : हज यात्रा के लिए पैसा जमा करने की तिथि में वृद्धि कर दी गयी है. हज कमेटी अॉफ इंडिया की अोर से जारी निर्देश के अनुसार अंतिम किस्त की राशि अब पांच जून तक जमा होगी, जिससे हज पर जानेवाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. […]

हज कमेटी अॉफ इंडिया ने जारी किया निर्देश
रांची : हज यात्रा के लिए पैसा जमा करने की तिथि में वृद्धि कर दी गयी है. हज कमेटी अॉफ इंडिया की अोर से जारी निर्देश के अनुसार अंतिम किस्त की राशि अब पांच जून तक जमा होगी, जिससे हज पर जानेवाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. मालूम हो कि अंतिम किस्त की राशि के रूप में उन्हें 81 हजार रुपये जमा करने हैं.
झारखंड राबता हज कमेटी ने भी इस संदर्भ में केंद्रीय हज कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से रमजान शुरू हो जाने के कारण पैसे जमा करने की तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलुब इमाम ने इस फैसले का स्वागत किया अौर कहा कि इसे लोगों कोकाफी राहत मिलेगी. राज्य से अब तक 1500 से 1600 के बीच ही हज यात्रियों ने पैसा जमा किया था, जबकि यहां से लगभग 1100 से 1200 लोगों को अौर पैसा जमा करना बाकी था. कमेटी के इस फैसले से उन्हें काफी राहत मिलेगी. उधर, कमेटी की अोर से हज यात्रियों की अोर से आये श्रेणी बदलने से लेकर अन्य आवेदनों का निबटारा किया जा रहा है. वहीं, खादिमुल हुज्जाज के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
हज यात्रियों की सुविधा के लिए तेजी से निबटा रहे हैं लंबित काम
हज कमिटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को दी जानकारी
रांची : हज कमेटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, परवेज इब्राहिमी ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान से मुलाकात की. उन्हें बताया कि सारे लंबित कार्यों को तेजी से निपटाया जा रहा है़ उम्मीद जतायी कि हज पर जानेवाले आजमीनों के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जायेंगी़ इस पर मो कमाल खान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आयोग द्वारा हर संभव सहायता मुहैया करायी जायेगी़ इस अवसर पर आयोग के सचिव भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें