11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : क्राइम कंट्रोल के लिए अब गलियों में भी गश्त लगायेगी पीसीआर, कई नये संवेदनशील इलाके चिह्नित

एसएसपी ने पीसीआर के कार्यक्षेत्र का नये सिरे से किया बंटवारा, रांची : राजधानी और आसपास के इलाके में पूर्व से तैनात 30 पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र का बंटवारा एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने नये सिरे से किया है. इससे संबंधित आदेश भी उन्होंने जारी कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजधानी और […]

एसएसपी ने पीसीआर के कार्यक्षेत्र का नये सिरे से किया बंटवारा,
रांची : राजधानी और आसपास के इलाके में पूर्व से तैनात 30 पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र का बंटवारा एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने नये सिरे से किया है. इससे संबंधित आदेश भी उन्होंने जारी कर दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजधानी और आसपास के क्षेत्र में जो हाल के दिनों में क्राइम हुए हैं, उसके आधार पर नये संवेदनशील इलाके चिह्नित किये गये हैं. पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को अब गली-मुहल्लों में गश्त लगाने की जिम्मेदारी दी गयी है. इन स्थानों पर पहले पीसीआर गश्ती के लिए नहीं जाती थी. अब इन इलाकों में पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी गश्ती करेंगे. इससे क्राइम कंट्रोल और घटना के बाद पुलिस को तत्काल पहुंचाने में आसानी भी होगी.
किस पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को किस इलाके की जिम्मेवारी
पीसीआर संख्या कार्यक्षेत्र
पीसीआर 01 अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम चौक, महावीर चौक व थड़पखना
पीसीआर 02 सुजाता चौक, चर्च कांप्लेक्स, ओवरब्रिज, गोस्सनर कॉलेज और हाई स्ट्रीट मॉल
पीसीआर 03 साकेत नगर, रजिस्ट्री ऑफिस, पोखर टोली, हाइकोर्ट सहित आसपास के इलाके
पीसीआर 04 धुर्वा गोलचक्कर, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय के अलावा अासपास
पीसीआर 05 अरगोड़ा चौक, कडरू ओवरब्रिज, अरगोड़ा कॉलोनी और अशोक नगर
पीसीआर 06 कांटा टोली चौक, खादगढ़ा बस स्टैंड, पत्थलकुदवा और कुम्हार टोली
पीसीआर07 लालपुर चौक से करम टोली चौक, लालपुर सब्जी बाजार, प्लाजा चौक सहित आसपास के क्षेत्र
पीसीआर 08 रतन पीपी, चर्च कांप्लेक्स, सैनिक मार्केट, मल्लाह टोली, डेली मार्केट और सुजाता चौक
पीसीआर 09 बूटी मोड़, ओरमांझी रोड, डीएवी स्कूल, मेडिका अस्पताल और बड़गाईं चौक
पीसीआर 10 हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर चौक, गोंदा टाउन, रॉक गार्डेन, चांदनी चौक व हरमू रोड शनि मंदिर
पीसीआर 11 कटहल मोड़, रिंग रोड, दलादली चौक के अलावा आसपास के क्षेत्र
पीसीआर 12 जेल चौक से कचहरी चौक, मोरहाबादी मैदान के आसपास का क्षेत्र, रांची कॉलेज
पीसीआर 13 सेक्टर टू, सेक्टर वन, पंचमुखी मंदिर, विधानसभा, विधानसभा कॉलोनी व जगन्नाथपुर मंदिर
पीसीआर 14 पत्थर कोचा, डीपीएस स्कूल, बिरसा चौक, हटिया स्टेशन, सोलंकी रोड और हवाई नगर
पीसीआर 15 एजी मोड़, मेकन गेट, राजेंद्र चौक, नेपाल हाउस, झंडा चौक, निर्मला कॉलेज और हाइकोर्ट
पीसीआर 16 सिंह मोड़ लटमा रोड, हेसाग, डॉन बास्को स्कूल, कचनार टोली, निफ्ट गेट और ऊपर हटिया
पीसीआर 17 इंसिलरी एरिया, बसारगढ़, तुपुदाना बस्ती, हरदाग चौक, डुंगरी मोड़ और रिंग रोड
पीसीआर संख्या कार्यक्षेत्र
पीसीआर 18 घाघरा पुल, नामकुम मोड़ और सदाबहार चौक
पीसीआर 19 नामकुम स्टेशन के समीप, खरसीदाग, जोरार और लोवाडीह
पीसीआर 20 मुचकुन टोली, ऑक्सफोर्ड स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, द्वारिकापुरी, अयोध्यापुरी, केतारीबागान, पावर हाउस और लोअर चुटिया
पीसीआर 21 राम मंदिर, चुटिया, साईं कॉलाेनी, अमर चौक, स्टेशन रोड, रेलवे कॉलोनी, बहू बाजार, मुंडा चौक और चुटिया बाजार
पीसीआर 22 चुन्ना भट्ठा, बैंक कॉलोनी, कोकर बाजार, हैदर गली, आदर्श नगर और इंडस्ट्रियल एरिया
पीसीआर 23 ओटीसी ग्राउंड, झिरी मोड़, आइटीआइ बस स्टैंड, बाजार समिति, संजय गांधी कॉलेज, पंचशील नगर और मिश्रा कॉलोनी
पीसीआर 24 कर्बला चौक, काली मंदिर, महावीर मंदिर, चर्च रोड, गोस्सनर कॉलेज, बालू लेन व मिशन चौक
पीसीआर 25 रेडियम चौक, लालपुर चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम, बिग मार्ट, प्लाजा चौक व लाइन टैंक रोड
पीसीआर 26 कटहल मोड़, इलाही नगर दीपाटोली, चापूटोली चौक, लाजपत नगर, न्यू पुंदाग व आइएसएम
पीसीआर 27 एदलहातू, अंतु चौक, दिव्यान चौक, साइंस सिटी, बोड़ेया चौक, चिरौंदी चौक, हरिहर सिंह रोड, कुसुम बिहार और जोगो पहाड़
पीसीआर 28 पिस्का मोड़, ग्लेक्सिया मॉल, रातू रोड, न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड से लेकर हरमू पुल तक
पीसीआर 29 मलमाडू चौक, दलादली चौक, हाजी चौक, मुरगू पेट्रोल पंप, तिलता चौक, एतवार बाजार, काठीटांड़ चौक और झिरी मोड़
पीसीआर 30 खेलगांव चौक, होटवार जेल, खटंगा, लालगंज, सैनिक कॉलोनी, गाड़ीगांव व अानंद बिहार कॉलोनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें