मांडर के हारिल गांव की घटना, किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

मांडर : थाना क्षेत्र के हारिल गांव में बुधवार की रात शादी समारोह में शामिल होने गयी 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर उसके साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर गांव के ही पीटर केरकेट्टा व कुंबा टोली के विनोद महली के खिलाफ मांडर थाना में नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 7:50 AM
मांडर : थाना क्षेत्र के हारिल गांव में बुधवार की रात शादी समारोह में शामिल होने गयी 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर उसके साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर गांव के ही पीटर केरकेट्टा व कुंबा टोली के विनोद महली के खिलाफ मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रात करीब 11 बजे की है.बताया जा रहा है कि बुधवार की रात हारिल गांव के पतरस तिर्की के घर में शादी थी.
पीड़िता शादी समारोह में शामिल होने गयी थी व रात करीब 11 बजे घर के नजदीक ही मांडर से मेहमानी गये मलती निवासी युवक अभिषेक खलखो के साथ बैठी थी. इसी बीच गांव का ही पीटर केरकेट्टा अपने साथी विनोद महली के साथ वहां पहुंचा. उसने पहले किशोरी को अपने कब्जे में लिया और उसी के दुपट्टा से उसका मुंह बांध दिया. फिर अभिषेक खलखो को पकड़ कर चुप रहने की धमकी देते हुए अपने साथ ले गया.
घर से लगभग 200 कदम दूर रेलवे लाइन के निकट ले जाने के बाद उनलोगों ने अभिषेक के सामने ही किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में अभिषेक पर भी उसके साथ दुष्कर्म करने का दबाव बनाने लगे. इंकार करने पर उनलोगों ने अभिषेक के साथ मारपीट भी की.
इधर, मामले की भनक मिलते ही दोनों की तलाश करते ग्रामीण वहां पहुंचे. इसके चलते अभिषेक व किशोरी की जान बच गयी. ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की पिटाई भी की. लेकिन बीच-बचाव के कारण दोनों अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सतीश गोराई ने बताया कि आरोपियों पर पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version