लेवी की राशि के साथ टीपीसी सदस्य गिरफ्तार

चान्हो : चान्हो पुलिस ने टीपीसी के नक्सली बालेश्वर भगत को लेवी के एक लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया. वह चंदवा के पचंबा टोला के दुधीमाटी का रहनेवाला है. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया. यह जानकारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने चान्हो थाना में प्रेस कांफ्रेंस में दी. बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 8:42 AM

चान्हो : चान्हो पुलिस ने टीपीसी के नक्सली बालेश्वर भगत को लेवी के एक लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया. वह चंदवा के पचंबा टोला के दुधीमाटी का रहनेवाला है.

उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया. यह जानकारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने चान्हो थाना में प्रेस कांफ्रेंस में दी. बताया कि सूचना मिली थी कि टीपीसी का नक्सली क्षेत्र के एक ठेकेदार से लेवी वसूलकर एरिया कमांडर अंकित जी को पहुंचाने जा रहा है. इसकी जानकारी जिला के वरीय पदाधिकारियों को दी गयीऔर एक टीम गठित कर उसे रंगेहाथ पकड़ा गया. बालेश्वर भगत पहले एमसीसी के लिए काम करता था. वह 2006 में उग्रवादी घटना में कुड़ू थाना से तथा 2009 में मारपीट की एक घटना में जेल जा चुका है.

जेल से छूटने के बाद वह टीपीसी के लिए काम कर रहा था. पूछताछ में उसने बरामद रकम क्षेत्र के एक ठेकेदार से लेवी के रूप में वसूलने की बात स्वीकारी है. बताया है कि चान्हो थाना क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती इलाके के विकास व अन्य कार्य के ठेकेदारों से लेवी वसूलने व उसे अंकित जी एवं पत्थर जी तक पहुंचाने का काम वह महीनों से कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version