आठ आदर्श मतदान केंद्र बनेंगे
रांची : सिल्ली उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन द्वारा सिल्ली में आठ आदर्श मतदान केंद्र बनाये जाने का निर्णय लिया गया है. इन आठ मतदान केंद्रों में अनगड़ा प्रखंड के बूथ संख्या तीन व चार, सिल्ली प्रखंड के बूथ संख्या 113 तथा 114, राहे प्रखंड के 169 तथा 172 एवं सोनाहातू प्रखंड के बूथ संख्या 206 व 259 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जायेगा.
निर्वाचन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सभी आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए शरबत की व्यवस्था रहेगी. यहां आनेवाले मतदाताओं का स्वागत फूल देकर किया जायेगा. इसके अलावा इन सभी मतदान केंद्रों में बुजुर्ग महिलाओं के लिए विश्राम गृह की भी व्यवस्था की गयी है.
मतदान केंद्र बदला गया : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए एक मतदान केंद्र को बदल दिया गया है. लोहिया भवन गोड़ाडीह में मतदान केंद्र संख्या 49 था.
अब इस केंद्र को बदल कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोड़ाडीह कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची के उपायुक्त ने बताया कि अब लोहिया भवन के मतदान केंद्रों के मतदाताओं के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोड़ाडीह में मतदान केंद्र होगा. उन्होंने मतदाताओं से इसी केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की है.