रांची : निदेशक से आंगनबाड़ी कर्मियों की वार्ता विफल

रांची : समाज कल्याण निदेशक मनोज कुमार के साथ आंगनबाड़ी यूनियन की गुरुवार को हुई वार्ता विफल हो गयी. यूनियन की अोर से सेविका का मानदेय सात हजार प्रति माह तथा सहायिका का मानदेय चार हजार रुपये प्रति माह बढ़ाने की मांग की गयी. वर्तमान में सेविका को कुल 4400 रुपये तथा सहायिका को 2200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 8:46 AM
रांची : समाज कल्याण निदेशक मनोज कुमार के साथ आंगनबाड़ी यूनियन की गुरुवार को हुई वार्ता विफल हो गयी. यूनियन की अोर से सेविका का मानदेय सात हजार प्रति माह तथा सहायिका का मानदेय चार हजार रुपये प्रति माह बढ़ाने की मांग की गयी. वर्तमान में सेविका को कुल 4400 रुपये तथा सहायिका को 2200 रुपये प्रति माह मानदेय का भुगतान होता है.
निदेशक ने यूनियन के नेताअों की मानदेय बढ़ाने की मांग पर कहा कि इस मामले में कार्मिक व वित्त विभाग से राय लेनी होगी. अंतत: यूनियन के नेताअों ने हड़ताल समाप्त करने की निदेशक की मांग ठुकरा दी तथा हड़ताल जारी रखने की घोषणा की. आंगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल गत 18 दिनों से जारी है. मुख्यत: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष जारी इस हड़ताल के बाद निदेशक ने यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा को धुर्वा गोल चक्कर के पास स्थित समाज कल्याण निदेशालय वार्ता के लिए बुलाया था.

Next Article

Exit mobile version