रांची : एचइसी विस्थापित करेंगे जमीन बेचने का विरोध

रांची : एचइसी विस्थापित जन कल्याण समिति की बैठक शतरंजी में गुरुवार को समिति के सचिव मुख्तार अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें उन्होंने कहा कि एचइसी की सरप्लस जमीन जिसे भू-अधिनियम कानून 2013 एवं समिति से 1961 में सहमति के आलोक में विस्थापितों को वापस करने का प्रावधान है, उसे एचइसी प्रबंधन सरप्लस जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 8:47 AM
रांची : एचइसी विस्थापित जन कल्याण समिति की बैठक शतरंजी में गुरुवार को समिति के सचिव मुख्तार अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें उन्होंने कहा कि एचइसी की सरप्लस जमीन जिसे भू-अधिनियम कानून 2013 एवं समिति से 1961 में सहमति के आलोक में विस्थापितों को वापस करने का प्रावधान है, उसे एचइसी प्रबंधन सरप्लस जमीन बताकर राज्य सरकार को बेचना चाहती है. समिति इसका विरोध करेगी.
उन्होंने स्मार्ट सिटी एचइसी से बाहर बनाने, एचइसी को स्मार्ट औद्योगिक परिसर के रूप में विकसित करने, सभी सरप्लस जमीन को विस्थापितों को वापस करने की मांग की. समिति की बैठक 27 मई को नयासराय में होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. बैठक में करीब 24 गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version