जिले में सिर्फ एक निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी नियुक्त करने की तैयारी

क्षेत्रीय व जिला शिक्षा कार्यालय का किया जायेगा पुनर्गठन स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने गठित की कमेटी, करेगी विचार रांची : जिले में शिक्षकों के वेतन निकासी के लिए एक ही निकासी व व्ययन पदाधिकारी नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है. इस पर विचार करने के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 8:48 AM
क्षेत्रीय व जिला शिक्षा कार्यालय का किया जायेगा पुनर्गठन
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने गठित की कमेटी, करेगी विचार
रांची : जिले में शिक्षकों के वेतन निकासी के लिए एक ही निकासी व व्ययन पदाधिकारी नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है. इस पर विचार करने के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है.
बीसीजी ग्रुप के स्वायकत राय व देवांश सामन्त को सदस्य बनाया गया है. कमेटी जिला में प्राथमिक व उच्च विद्यालय के लिए एक-एक निकासी व व्ययन पदाधिकारी नियुक्त करने पर अपना सुझाव देगी.
कमेटी बिहार के शिक्षा विभाग में क्षेत्रीय कार्यालयों के पुनर्गठन तथा जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के नियंत्रणाधीन की गयी प्रशासनिक व्यवस्था के पुनर्गठन संबंधी व्यवस्था का भी अध्ययन करेगी.
उसके गुण-दोष का अध्ययन कर झारखंड में उसे लागू करने पर अपनी रिपोर्ट देगी. प्राथमिक व माध्यमिक निदेशालय के नियंत्रणाधीन विद्यालयों एवं कार्यालयों के वेतन भुगतान के लिए निदेशालय स्तर पर भी एक-एक निकासी व व्ययन पदाधिकारी नियुक्त करने पर भी कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.
शिक्षक संघ ने जताया विरोध
शिक्षकों के वेतन निकासी के लिए जिला स्तर पर एक ही निकासी व व्ययन पदाधिकारी नियुक्त करने के प्रस्ताव का अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है.
संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि इससे शिक्षकों को परेशानी होगी. वेतन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना होगा. संघ ने कहा है कि अगर एक निकासी व व्ययन पदाधिकारी नियुक्त करने की व्यवस्था लागू की गयी, तो शिक्षक राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. संघ ने शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति जल्द देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version