ट्रक ने बाइक को कुचला, पिता-पुत्री की मौत

पिठोरिया : थाना क्षेत्र के पिठोरिया-बीआइटी रोड में कुम्हरिया चौक के पास शुक्रवार की दोपहर कोयला ट्रक (जेएच02 एजी-1633) की टक्कर से बाइक (जेएच01बीसी-1272) सवार पिता-पुत्री की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राम बिहारी महतो (42 वर्ष) अपनी बेटी पूनम देवी (20 वर्ष) को उसके ससुराल महेशपुर, अनगड़ा से बाइक से लेकर अपने गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 12:53 AM
पिठोरिया : थाना क्षेत्र के पिठोरिया-बीआइटी रोड में कुम्हरिया चौक के पास शुक्रवार की दोपहर कोयला ट्रक (जेएच02 एजी-1633) की टक्कर से बाइक (जेएच01बीसी-1272) सवार पिता-पुत्री की मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राम बिहारी महतो (42 वर्ष) अपनी बेटी पूनम देवी (20 वर्ष) को उसके ससुराल महेशपुर, अनगड़ा से बाइक से लेकर अपने गांव पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली लौट रहे थे. रास्ते में पूजा की सामग्री खरीद कर पिता-पुत्री कुम्हरिया चौक के पास रुके थे. उसी समय सिरका कोलियरी से तेज गति से आ रहे ट्रक ने गलत दिशा में जाकर बाइक को चपेट में ले लिया.
दोनों के सिर व शरीर के अंदरूनी भाग में गंभीर चोट आयी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पिठोरिया पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भिजवाया. घटना के बाद ट्रक के चालक व खलासी फरार हो गये. पुलिस दोनों गाड़ी जब्त कर थाना ले आयी.

Next Article

Exit mobile version