23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली, गोमिया उप-चुनाव के लिए आज से थम जायेगा प्रचार, 28 मई को होगा मतदान

रांची : सिल्ली विधानसभा उप-चुनाव के लिए 26 मई की शाम पांच बजे से प्रचार थम जायेगा. शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर पायेंगे. प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र पर ले जाने के लिए शुक्रवार शाम से स्कूल बसें रवाना हो गयीं. मतदानकर्मियों को […]

रांची : सिल्ली विधानसभा उप-चुनाव के लिए 26 मई की शाम पांच बजे से प्रचार थम जायेगा. शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर पायेंगे. प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र पर ले जाने के लिए शुक्रवार शाम से स्कूल बसें रवाना हो गयीं.
मतदानकर्मियों को 27 मई तक इवीएम व मतदान सामग्री संबंधित कलस्टर में भेज दिया जायेगा. मतदान के बाद सभी इवीएम को पंडरा स्थित ब्रजगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जायेगा. मतगणना कृषि बाजार समिति परिसर पंडरा में 28 मई को सुबह सात से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं, मतगणना का कार्य 31 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 26 मई को साइकिल रैली निकलेगी. उपायुक्त राय महिमापत रे हरी झंडी दिखा रैली को रवाना करेंगे. रैली प्रखंड कार्यालय सिल्ली से सुबह सात बजे निकलेगी.
मतदान में लगेंगे 1740 कर्मी : सिल्ली उप-चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 1740 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. इसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ग के अतिरिक्त मतदानकर्मी शामिल हैं. मतगणना 20 टेबुल पर होगी. एक ही हॉल में मतगणना की जायेगी. इसमें 25 मतगणना सहायक, 25 पर्यवेक्षक व 25 माइक्रो ऑबजर्वर लगाये जायेंगे. इवीएम रखने के लिए दो व्रजगृह बनाया गया है.
वीवी पैट का इस्तेमाल : उप चुनाव में वीवी पैट का भी इस्तेमाल किया जायेगा. इवीएम में बटन दबाने के बाद इस मशीन में एक पर्चा निकलेगा, जो बतायेगा कि आपने किसे मतदान किया है. सात सेकेंड के बाद यह पर्चा बॉक्स में गिर जायेगा. इवीएम में इस बार चुनाव चिह्न के साथ-साथ उम्मीदवारों की तस्वीर भी रहेगी.
सिल्ली उप-चुनाव एक नजर में
कुल मतदाता 1,95000
पुरुष मतदाता 99,432
महिला मतदाता 95,982
कुल मतदान केंद्र 278
भवनों की संख्या 206
मतदानकर्मी 1740
बैलेट यूनिट 432
कंट्रोल यूनिट 382
वीवी पैट 360

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें