प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के 19 जिलों के उपायुक्त से की बात, बोले, रूटीन के अलावा कुछ इनोवेटिव काम भी करें

रांची : रांची एयरपोर्ट पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुई समीक्षा बैठक में राज्य के 19 पिछड़े जिलों के उपायुक्त शामिल हुए. इनमें से 10 जिले के उपायुक्तों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने जिलों में किये जा रहे विकास कार्यों की ताजा स्थिति की जानकारी दी. जिन्होंने प्रधानमंत्री को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 7:08 AM
रांची : रांची एयरपोर्ट पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुई समीक्षा बैठक में राज्य के 19 पिछड़े जिलों के उपायुक्त शामिल हुए. इनमें से 10 जिले के उपायुक्तों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने जिलों में किये जा रहे विकास कार्यों की ताजा स्थिति की जानकारी दी. जिन्होंने प्रधानमंत्री को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विकास योजनाओं की जानकारी दी, उनमें रांची, पलामू, साहेबगंज, गिरिडीह, गढ़वा, खूंटी, रामगढ़, प सिंहभूम, पू सिंहभूम और हजारीबाग के उपायुक्त शामिल थे.
पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के दौरान ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उपायुक्तों से यह जानना चाहा कि वे अपने जिले में कौन-कौन से इनवोटिव काम कर रहे हैं.
एक जिले के उपायुक्त ने शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेटिव काम की जानकारी देते हुए बताया कि वह सरकारी स्कूलों में नियमित रूप से अभिभावकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इसका अच्छा परिणाम सामने आया है. स्कूल का ड्रॉप आउट कम हुआ है. बच्चे समय पर स्कूल आ रहे हैं. स्कूलों के बारे में मिलने वाली शिकायतें भी कम हुई हैं.
पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अच्छा काम हो रहा है
प्रधानमंत्री उपायुक्तों के यह निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के आलोक में अपने-अपने जिलों में स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू करें.
पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देखने और बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिलों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अच्छा काम हो रहा है. हम लोग इसे सही तरीके से जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के मिलकर समन्वय से जमीन पर उतारने से विकास की योजनाएं दिखने लगेंगी.
मात्र 24 आदमी थे बैठक में
प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान मात्र 24 व्यक्ति ही थे. इसमें प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त अमित खरे समेत 19 जिलों के उपायुक्त शामिल थे.
8.30 बजे दिल्ली रवाना हुए पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद से शाम सवा छह बजे रांची पहुंचे. यहां से उन्हाेंंेने 8.30 बजे उड़ान भरी.उन्होंने अत्यंत पिछड़े 19 जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक की. लगभग दो घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री ने जिलों के विकास कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद रात साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए.
सीएम, स्पीकर, मंत्री व पार्टी नेताओं ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा स्पीकर, मंत्री, सांसद व विधायक समेत भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
बैठक में शामिल होने के बाद देर शाम पीएम दिल्ली लौटे. स्वागत करने स्पीकर दिनेश उरांव, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री सीपी सिंह, सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद बीडी राम, सुनील सिंह, रामटहल चौधरी, विधायक राधा कृष्ण किशोर, आलोक चौरसिया, महामंत्री दीपक प्रकाश, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, प्रिया सिंह, प्र‌वक्ता प्रतुल शाहदेव, राजेश कुमार शुक्ल, प्रवीण प्रभाकर, दीनदयाल वर्णवाल, शिवपूजन पाठक, हेमंत दास समेत कई नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे.
रांची जिले के प्रजेंटेशन को प्रधानमंत्री ने सराहा
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हुई समीक्षा बैठक में रांची जिले का प्रजेंटेशन अंतिम रहा. उपायुक्त राय महिमापत रे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रजेंटेशन के माध्यम से आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के उत्थान का खाका प्रस्तुत किया.
उन्होंने क्वालिटी अॉफ लाइफ के लिए किये जा रहे प्रयासों को पावर प्वाइंट के जरिये बताया. उन्होंने बताया कि इसका वर्जन-टू डेवलप किया जा रहा है, जिस पर शीघ्र काम शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री ने श्री रे के इनोवेटिव प्रयास की प्रशंसा की. समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपायुक्तों के साथ फोटो खिंचवायी.
प्रधानमंत्री के विमान ने भरी उड़ान, उसके बाद अन्य विमान हुए रवाना
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन के दौरान अाधा दर्जन से अधिक विमान देरी से उड़े. इन विमानों को आधे घंटे से लेकर दो घंटे तक रोके रखा गया. प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट में शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक रहे. पहले प्रधानमंत्री के विमान के उड़ान भरने का समय 7:25 बजे था. इसे बाद में एक घंटा और बढ़ा दिया गया. प्रधानमंत्री का विशेष विमान रात्रि 8:30 बजे तक रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुआ.
इसकी वजह से रांची-बेंगलुरु, रांची-कोलकाता, रांची-दिल्ली की सभी फ्लाइट देर से रांची पहुंचे और इनकी उड़ान भी देर से ही हुई. शाम छह बजे के बाद रांची-कोलकाता की एयर इंडिया फ्लाइट, रांची-दिल्ली की इंडिगो, एयर एशिया, गो-एयर, एयर विस्तारा की फ्लाइट की भी डीलेड लैंडिंग करायी गयी. इन विमानों को एप्रॉन पर ही रोके रखा गया.
जानकारी के अनुसार रांची एयरपोर्ट पर 6ई-787, 6ई-6184, गो एयर की जी8-148, एयर विस्तारा की यूके-754 की फ्लाइट देर से उड़ान भर पायी. दौरे को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के वेटिंग एरीना में विमान यात्रियों को दो घंटे से अधिक समय तक रुकना पड़ा.
प्रधानमंत्री के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर किया गये थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. प्रधानमंत्री शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रहे. उन्होंने अल्फा-1 एप्रोन के निकट बने विशेष कार्यालय कक्ष में झारखंड में विकास कार्यों की समीक्षा भी की.
प्रधानमंत्री का हेलीकाॅप्टर सिंदरी से शाम छह बजे रांची पहुंचा. इसके ठीक पांच मिनट बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेलीकाॅप्टर रांची एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. प्रधानमंत्री के रांची पहुंचने के बाद उनका स्वागत प्रोटोकॉल के आधार पर किया गया. प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ आॅनर भी दिया गया. मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय और अन्य ने बुके देकर श्री मोदी का स्वागत किया.
भारतीय वायु सेना का विशेष हेलीकाॅप्टर रांची लाया गया था
प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर भारतीय वायु सेना का विशेष हेलीकाॅप्टर रांची लाया गया था. इसके लिए एसपीजी के पुलिस उपाधीक्षक और जवानों की टीम तथा राज्य सरकार की तरफ से पांच आइपीएस अधिकारियों की टीम को भी लगाया गया था.
पूरे एयरपोर्ट परिसर के दोनों ओर पुलिस के जवान और स्थानीय थाना के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी. शुक्रवार को एयरपोर्ट जानेवाले सभी वाहनों की जांच भी की जा रही थी. इतना ही नहीं एयरपोर्ट से निकलने वाले सभी वाहनों की भी मेटल डिटेक्टर और अन्य चीजों से जांच की जा रही थी.
प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर जाने तक सतर्क रही पुलिस
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन और कार्यक्रम से लेकर उनके जाने तक रांची पुलिस की टीम उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रही. एयरपोर्ट की ओर बिना चेकिंग किसी वाहन को नहीं जाने दिया गया. पुलिस की टीम एयरपोर्ट के चारों ओर गश्ती करती रही. वहीं पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी पल-पल की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करते रहे. पुलिस की टीम सुबह से ही सुरक्षा को लेकर अलर्ट रही़

Next Article

Exit mobile version