22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी धनबाद में : 41 डिग्री तापमान में 5 घंटे तक डटे रहे लोग, सीएम ने कहा, हमने 5 मेडिकल कॉलेज व 10 यूनिवर्सिटी

धनबाद : बलियापुर में शुक्रवार को सिंदरी में खाद कारखाना के शिलान्यास के साथ सूबे में 27 हजार करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सूबे की चार साल की उपलब्धियों का ब्योरा दिया. उन्होंने कहा कि […]

धनबाद : बलियापुर में शुक्रवार को सिंदरी में खाद कारखाना के शिलान्यास के साथ सूबे में 27 हजार करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सूबे की चार साल की उपलब्धियों का ब्योरा दिया. उन्होंने कहा कि किस तरह से राज्य ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये विश्वविद्यालयों व मेडिकल कॉलेजों को खोलने का रिकार्ड बनाया है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मिल रहे सहयोग को विशेष तौर पर रेखांकित किया.
बीबीएमकेयू का किया उल्लेख : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में सबसे अधिक शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है. इस दौरान सूबे में पांच मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गयी और 10 नये विश्वविद्यालय खोले गये. इन 10 विश्वविद्यालयों में पांच सरकारी और पांच प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं.
उन्होंने धनबाद में नवगठित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय को बिनोद बिहारी महतो के नाम पर खोला है. वह झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे. उनके नाम पर आज तक विपक्षी पार्टियों ने केवल राजनीति ही की. इस विश्वविद्यालय के माध्यम से उन्हें सम्मान उनकी सरकार ने दिया है.
प्रधानमंत्री को धन्यवाद : सीएम ने प्रधानमंत्री को इस बात का धन्यवाद दिया कि वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लाल किले के प्राचीर से भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान दिया था. मुख्यमंत्री ने दो अक्तूबर 2018 तक सूबे को पूरी तरह खुले में शौच मुक्त करने का एलान किया.
मंच पर सबसे पहले पहुंचे पीएन सिंह व फूलचंद मंडल
मंच पर सबसे पहले सांसद पीएन सिंह, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल अपराह्न 3.37 बजे पहुंचे. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह पहुंचे. फूलचंद मंडल व सांसद पीएन सिंह ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया.
पंडाल में बैठे लोगों ने भी हाथ हिला कर खुशी का इजहार किया. पूरा पंडाल मोदी-मोदी व तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. इनके बाद खेल मंत्री अमर बाउरी पहुंचे. अपराह्न 3.44 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे हेलीपैड पर पहुंचे. यहां पीएम मोदी का अभिवादन किया. अपराह्न 3.50 बजे पीएम मोदी समेत अन्य गण्यमान्य अतिथि मंच पर आये.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभा
सभास्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. शुक्रवार की सुबह नौ बजे से लोग पहुंचने लगे थे. सभी लोग अपने पीएम को ज्यादा सामने से देखने चाहते थे. जबकि दूर-दराज से आने वाले लोग सुबह दस बजे तक अपनी-अपनी कुर्सी पकड़ कर बैठ गये थे. जिन लोगों को पता था कि अपराह्न पौने चार बजे पीएम आयेंगे और उसके ठीक एक घंटा पहले पहुंचने वाले लोगों को बहुत पीछे स्थान मिला. लेकिन उसके बाद भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ और आखिरी तक डटे रहे. बहुत सारे लोग बाहर ही रह गये.
सीसीएल के तीन कर्मियों को मिला नियुक्ति-पत्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीसीएल के तीन व बीसीसीएल के दो कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा. पीएम के हाथों से नियुक्ति पत्र बांट मिलने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर थी. इससे पहले सीसीएल के कर्मचारी एक किमी तक पैदल कर सभा स्थल तक आये. इसमें महिला कर्मी भी थीं.
41 डिग्री तापमान में पांच घंटे तक डटे रहे लोग
धनबाद : पारा 41 डिग्री सेल्सियस. शुक्रवार को सुबह से ही सूरज आग उगल रहा था. इसके बावजूद जिले का हर रास्ता बलियापुर हवाई अड्डा की ओर जा रहा था. जिले में उत्सव का माहौल था. सुबह नौ बजे से ही लोगों का काफिला प्रधानमंत्री के सभास्थल पर उमड़ने लगा था. वाहनों से, पैदल लोग पीएम को देखने-सुनने जा रहे थे.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, लंबी लाइन, मेटल डिटेक्टर से जांच…. हर तरह की परेशानी से गुजरने के बावजूद लोग टस से मस नहीं हो रहे थे. लोग तब तक डटे रहे जब तक कि प्रधानमंत्री अपना कार्यक्रम समाप्त कर नहीं चले गये. बलियापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में धनबादवासियों ने यह साबित कर दिया कि इस गर्मी से ज्यादा उनके लिए मिल रही सौगात महत्वपूर्ण है और इस क्षण को वे गंवाना नहीं चाहते थे.
गाड़ी छोड़ पैदल सभा तक पहुंचा जनसैलाब
धनबाद : सभा स्थल के पहले ही बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिए वाहन पड़ाव बनाये गये थे. रास्ते में कई स्थानों पर चेक पोस्ट बना था और कई वाहन रास्ते में ही रोक दिये गये. उन गाड़ियों में बैठे लोग अपने प्रधानमंत्री को देखने व सुनने के लिए पैदल ही निकल पड़े, पूरे रास्ते पैदल ही लोग लगभग चार किलो मीटर पैदल चल कर सभा स्थल पर पहुंचे. गर्मी व पैदल चलने के बाद भी लोगों के चेहरा पर शिकन नहीं थी. उनका सिर्फ एक ही मकसद था कि वह सभा स्थल पहुंचे और अपने पीएम के भाषण व शिलान्यास समारोह देख सकें.
आम लोगों के लिए बने 40 गेट
धनबाद : सभा स्थल में प्रवेश करने के लिए 40 अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये थे. इसमें महिला-पुरुष के लिए अलग अलग व्यवस्था थी. मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. प्रवेश द्वार एक से लेकर 40 तक सभी में काफी भीड़ थी.
अंदर जाना बहुत मुश्किल था. एक-एक द्वार पर आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात थी. जेब से लेकर पूरे शरीर की जांच की जा रही थी. महिला-पुरुष व बच्चों तक को जांचने के बाद अंदर भेजा जा रहा था. यदि कोई काला कपड़ा पहन कर आ गया था तो उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. सिर्फ मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति थी. पानी की बोतल से लेकर अन्य सामान ले जाने पर पूरी तरह से रोक थी.
लोक कलाकारों ने बिखेरी झारखंडी छटा
धनबाद/बलियापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से एक घंटा पूर्व ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया. मुख्य मंच की दाहिनी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया था. झारखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक ने अपने टीम के साथ नागपुरी गीत प्रस्तुत किया. अपने गीतों से उन्होंने झारखंड के विविध आयाम की छटा प्रस्तुत की. श्री नायक ने मां-बहनों को आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम को खूब वाहवाही मिली. वहीं झूमर कलाकारों ने झूमर नृत्य-गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. झूमर कलाकार केंदुआटांड़ से बलियापुर हवाई पट्टी पहुंचे थे.
सुखदेव ने गाए मुंडारी लोक गीत : खूंटी से आये प्रसिद्ध लोक कलाकार सुखदेव पाहन व उनकी टीम ने मुंडारी लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. सुखदेव के साथ नृत्य कर रही टीम के सधे कदमों को देख सब चकित थे. सुखदेव ने कहा कि झारखंडी संस्कृति को पूरे विश्व में पहचान मिल रही है.
सरायकेला के कलाकारों ने छऊ नृत्य में दिखाया महिषासुर बध : ख्याति प्राप्त लोक कलाकार सरायकेला-खरसावां के प्रभाष महतो ने छऊ नृत्य से सबका खूब मनोरंजन किया. छऊ नृत्य के माध्यम ने महिषासुर वध दिखाया गया. कार्यक्रम दो बजे से लेकर तीन बजे तक चला.
सुरक्षा कर्मियों ने उतरवायीं काली चीजें
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की काली चीज धारण कर आने की मनाही थी. खासकर काले कपड़े पहन कर आने वालों की तो जैसे शामत थी. काले कपड़े पहने कई अनजान लोग सुरक्षा जांच के दौरान काफी परेशान हुए.
सभा में हर एक व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से होकर जाना पड़ रहा था. यहां सुरक्षा कर्मी काले कपड़े उतरवा ले रहे थे. किसी की शर्ट, किसी की जंगी, टोपी, छतरी, जूता का मोजा भी उतरवा लिया गया. निरसा प्रखंड के आंकद्वारा निवासी तापस मंडल की शर्ट जवानों ने उतरवा ली. तापस के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं बचा. उसने सुरक्षा कर्मियों से पूछा- सर, शर्ट-गंजी आप लोगों ने खुलवा ली, अब खुले बदन कैसे कार्यक्रम में जायें.
किसी से गंजी मांगी, तो किसी से गमछा : निरसा के सालूकचपड़ा निवासी विक्रम योगी की काली शर्ट जवानों ने जब्त कर ली. विक्रम ने बताया कि उसकी शर्ट काली नहीं, बल्कि नीली है. बावजूद जवानों पर कोई असर नहीं पड़ा. विक्रम के भी शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं बचा था. उसने दूसरे व्यक्ति से गंजी मांगी. तब गंजी पहन कर सभा स्थल पर गया. एक और युवक दूसरे से गमछा मांग अंदर गया.
पगड़ी में थे कर्मी
सीसीएल की मगध आम्रपाली परियोजना के कर्मचारी कार्यक्रम में अलग अंदाज में नजर आये. यहां के लगभग एक सौ कर्मचारी सफेद शर्ट व लाल रंग की पगड़ी पहन कर आये थे. कर्मचारियों का उत्साह देखते बन रहा था. कर्मी मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे.
गला तर करने को कम पड़ीं बोतलें
धनबाद : बलियापुर हवाई पट्टी स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए 15 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था प्रशासन ने की थी. समय दोपहर लगभग 12.39 बज रहा था. कृषि विज्ञान केंद्र के पास पार्किंग एक व दो में कार्यकर्ता प्यास से बेहाल हो रहे थे. जब नेताओं की ओर से उन्हें पानी की बोतलें दी जाने लगीं, तो मारामारी शुरू हो गयी. लोग पानी की बोतल लेकर आये 407 वाहन पर चढ़ कर पानी के बॉक्स लूटने लगे.
इससे भगदड़ की स्थिति बनी रही. शांत कराने के लिए पुलिस बल पहुंचा, लेकिन लोग किसी की एक नहीं सुन रहे थे. पेटसी संस्था ने पानी के जार की व्यवस्था की थी. संस्था ने लोगों को पानी पिलाने के लिए 150 जार मंगवाये थे. हालांकि लोगों की भीड़ के आगे पानी के जार कम पड़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें