साइक्लोनिक सर्कुलेशन से झमाझम बारिश, आंधी-पानी से बत्ती गुल

रांची : झारखंड के ऊपर शुक्रवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रहा. शाम साढ़े सात बजे के बाद तेज हवा और गरज के साथ बारिश हुई.इससे शहर के िवभिन्न हिस्सों की बिजली गुल हो गयी. हालांकि, बारिश शुरू होते ही विभाग की ओर से शहर के कई हिस्सों में एहतियात के तौर पर बिजली काट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 7:41 AM
रांची : झारखंड के ऊपर शुक्रवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रहा. शाम साढ़े सात बजे के बाद तेज हवा और गरज के साथ बारिश हुई.इससे शहर के िवभिन्न हिस्सों की बिजली गुल हो गयी. हालांकि, बारिश शुरू होते ही विभाग की ओर से शहर के कई हिस्सों में एहतियात के तौर पर बिजली काट दी गयी थी. जैसे ही बिजली का चमकना कम हुआ, बिजली बहाल कर दी गयी.
मिली जानकारी के अनुसार हटिया ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर नंबर-2 बिजली चमकने से ट्रिप कर गया. इस कारण विधानसभा व राजभवन सब स्टेशन को छोड़कर अरगोड़ा, हरमू, एचएमटीपी, रातू, आइटीआइ सहित अन्य सब स्टेशन से रात लगभग साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद हो गयी थी.
इस खराबी को दूर कर आपूर्ति को सामान्य कर दिया गया. उधर, 33 केवी हटिया-कांके लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण शाम लगभग पांच बजे से बिजली गुल हो गयी थी. इससे पुंदाग सब स्टेशन के उपभोक्ताओं को भी बिजली नहीं मिल पा रही थी. वहीं, कांके लाइन से रात आठ बजे बिजली सामान्य की गयी. कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के लालपुर फीडर से ट्रिपिंग के कारण कई बार बिजली का आना-जाना लगा हुआ है. श्री राम मंदिर व नामकुम अौद्योगिक फीडर से भी बिजली का आना जाना लगा हुअा है. एयरपोर्ट सब स्टेशन से उपभोक्ता ने रात आठ बजे से बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. टाटीसिलवे सब स्टेशन और रातू सब स्टेशन के भी विभिन्न इलाकों में लोगों ने बिजली आने-जाने की शिकायत की है.
तीन चार दिनों से बना हुआ था उमस का आलम : पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी में पुरवा हवा चल रहा था. इस कारण वातावरण में उमस बनी हुई थी.
शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया था. इस कारण देर शाम के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई. विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 मई तक राजधानी और आसपास में बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version