17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छह सदस्य निलंबित, हड़ताली कर्मचारी उग्र

रांची : बार-बार हड़ताल से वापस लौटने की अपील को ठुकराने व पिछले दिनों काम कर रहे कर्मचारियों को जबरन कार्यालय से बाहर निकालने के मामले में विवि प्रशासन ने कार्रवाई की है. विवि ने कर्मचारी संघ के छह सदस्यों को निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. निलंबित […]

रांची : बार-बार हड़ताल से वापस लौटने की अपील को ठुकराने व पिछले दिनों काम कर रहे कर्मचारियों को जबरन कार्यालय से बाहर निकालने के मामले में विवि प्रशासन ने कार्रवाई की है. विवि ने कर्मचारी संघ के छह सदस्यों को निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. निलंबित किये जानेवाले कर्मचारियों में संघ के अध्यक्ष अबू सईद, महासचिव मेघनाथ महतो सहित धर्मेंद्र रावत, संतोष लकड़ा, अजय गुप्ता व फिरोज अंसारी शामिल हैं.
वहीं, दूसरी ओर इस कार्रवाई से कर्मचारी उग्र हो गये. कर्मचारियों ने विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया. वीसी, डीन और डायरेक्टर को कार्यालय जाने दिया, लेकिन अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को अंदर जाने से रोक दिया. वाहनों को भी अंदर नहीं जाने दिया.
बाद में सांसद रामटहल चौधरी विवि मुख्यालय पहुंचे अौर कर्मचारियों से बात की. इसके बाद श्री चौधरी कुलपति व अन्य अधिकारियों से मिले. सांसद ने कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने उनकी मांगों के संंबंध में कुलपति से बात की है. कुलपति भी उनकी मांगों को जायज ठहरा रहे हैं, लेकिन सभी मांग सरकार के स्तर से पूरी होनी है.
विवि प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. सांसद ने कहा कि वे भी सरकार के स्तर पर मांगों का जल्द निबटारा के लिए प्रयास करेंगे. कर्मचारियों ने विवि प्रशासन द्वारा किये गये दंडात्मक कार्रवाई का विरोध किया. सांसद ने भरोसा दिलाया है कि वार्ता के क्रम में विवि प्रशासन से दंडात्मक कार्रवाई वापस लेने की मांग की जायेगा. इधर, कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें