कांग्रेस ने 5.79 लाख घरों में पहुंचायी बिजली, 18 हजार में ही सीना ठोक रही भाजपा : डॉ अजय

रांची : नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने विश्वासघाट बुकलेट जारी किया है. इसमें सरकारी योजनाओं की हकीकत बताते हुए भाजपा से 40 सवाल पूछे गये हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में बुकलेट जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार झूठ और फरेब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 3:16 AM

रांची : नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने विश्वासघाट बुकलेट जारी किया है. इसमें सरकारी योजनाओं की हकीकत बताते हुए भाजपा से 40 सवाल पूछे गये हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में बुकलेट जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार झूठ और फरेब पर टिकी हुई है. देश में चारों तरफ मातम छाया हुआ है. जनता को झूठे आंकड़ों में बरगलाया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से सभी वर्गों के लोग प्रभावित हैं. भाजपा की ओर से गांवों में बिजली पहुंचाने का झूठा श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस सरकार 97 प्रतिशत यानी पांच लाख 79 हजार 12 गांवों में बिजली पहुंचा चुकी है.

यूपीए के शासनकाल में पिछले 10 साल के दौरान एक लाख आठ हजार 280 गांवों में बिजली पहुंचायी गयी. अगर इसे आधार माना जाये, तो हर साल 12 हजार 30 गांवों में बिजली पहुंचायी गयी. इधर, मोदी सरकार चार साल में 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने की घोषणा कर सीना ठोक रही है.
कृषि के क्षेत्र में अब तककी सबसे कम वृद्धि दर
डॉ कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में कृषि के क्षेत्र में अब तक की सबसे कम वृद्धि दर (1.9 प्रतिशत) रही. जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत थी. दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करनेवाली सरकार पान, पकौड़े पर आकर रुक गयी है. मोदी सरकार ने 2016-17 में केवल 4.16 लाख नौकरियां ही पैदा की है. आइएलओ के अनुसार ने 2022 तक फैक्टरियों में 77 प्रतिशत लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. भाजपा सरकार में व्यापम, एसएससी, सीबीएसइ का घोटाला हुआ. पेपर लीक हो रहे हैं. स्कैम के माध्यम से भाजपा पैसा बनाने में जुटी है. मोदी सरकार में 11 बैंकिंग फ्रॉड हुए हैं. दो साल में जय शाह की 50 हजार की कंपनी 80 हजार करोड़ की हो जा रही है. भाजपा नन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) बन कर रह गयी है. मोदी सरकार में हर रोज छह दलित महिलाओं का बलात्कार होता है. वहीं हर 12 मिनट में एक दलित पर अत्याचार हो रहा है. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम व राजीव रंजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version