31 को केंद्रीय सूचना-प्रसारण सचिव

का पदभार ग्रहण करेंगे अमित खरे पैन आइआइटी एसोसिएशन ने दिया फेयरवेल रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी अमित खरे 29 मई को झारखंड के विकास आयुक्त का पद त्याग देंगे. वे 31 मई 2018 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव का कामकाज संभालेंगे. निवर्तमान सचिव एनके सिन्हा 31 मई को सेवानिवृत्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 3:32 AM

का पदभार ग्रहण करेंगे अमित खरे

पैन आइआइटी एसोसिएशन ने दिया फेयरवेल
रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी अमित खरे 29 मई को झारखंड के विकास आयुक्त का पद त्याग देंगे. वे 31 मई 2018 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव का कामकाज संभालेंगे. निवर्तमान सचिव एनके सिन्हा 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने 18 मई को श्री खरे की तैनाती इस पद पर की थी. किंतु प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड में पिछड़े जिलों की बैठक के कारण रुके हुए थे.
इससे पूर्व शनिवार को पैन आइआइटी एसोसिएशन की तरफ से अमित खरे को विदाई दी गयी. पैन आइआइटी के अध्यक्ष और टाटा स्टील के पूर्व एमडी बी. मुथुरमण ने प्रतीक चिह्न देकर श्री खरे को सम्मानित किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर संस्था से जुड़े लोगों ने श्री खरे के कामकाज को याद किया. उन्हें विजनरी और ईमानदार ब्यूरोक्रेट्स बताया. विदाई समारोह में हाल के वर्षों में विकास आयुक्त और वित्त विभाग के मुखिया के तौर पर उनके फैसलों और योजनाओं की बेहतर मॉनीटरिंग करने की क्षमता की सराहना की गयी. कैशलेस योजना को सफलतापूर्वक लागू कराने और बजट राशि के शत-प्रतिशत उपयोग में उनकी भूमिका को याद किया गया. जिसकी वजह से झारखंड की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बनी है. डिजिटल लेनदेन के मामले में झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ. श्री खरे ने धन्यवाद देते हुए भरोसा दिलाया कि आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की उनकी कोशिश आगे भी जारी रहेगी. इस मौके पर कल्याण सचिव हिमानी पांडेय समेत पैन आइआइटी गुरुकुल से जुड़े लोग मौजूद थे. इससे पूर्व पैन आइआइटी गुरुकुल बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें गुरुकुल के कामकाज की समीक्षा की गयी और जरूरी फैसले लिये गये.

Next Article

Exit mobile version