25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूक-बधिर व नेत्रहीन विद्यालय अब सरकार चलायेगी

एनजीअो द्वारा संचालन में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद हुआ फैसला कार्य में तेजी के लिए नि:शक्तता अायुक्त ने सीएम के प्रधान सचिव को लिखा इस संबंध में पत्र रांची : राज्य के सभी आठ मूक-बधिर विद्यालय तथा सात नेत्रहीन विद्यालय का संचालन अब सरकार करेगी. अभी इनका संचालन कर रही गैर सरकारी संस्थाअों के […]

एनजीअो द्वारा संचालन में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद हुआ फैसला

कार्य में तेजी के लिए नि:शक्तता अायुक्त ने सीएम के प्रधान सचिव को लिखा इस संबंध में पत्र
रांची : राज्य के सभी आठ मूक-बधिर विद्यालय तथा सात नेत्रहीन विद्यालय का संचालन अब सरकार करेगी. अभी इनका संचालन कर रही गैर सरकारी संस्थाअों के संबंध में गड़बड़ी की शिकायत के बाद समाज कल्याण विभाग ने यह निर्णय लिया है. इससे पहले राज्य नि:शक्तता अायुक्त सतीश चंद्र ने 20 अक्तूबर 2017 को 10 जिलों के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से उनके जिले में संचालित मूक-बधिर व नेत्रहीन विद्यालयों संबंधी विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद गुमला, गिरिडीह, हजारीबाग, प. सिंहभूम, देवघर, धनबाद, बोकारो, चतरा, दुमका तथा सरायकेला-खरसावां जिले से आयुक्त कार्यालय को मिली रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि संबंधित विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति खराब है तथा छात्रावास में रह रहे बच्चों के खाने-पीने व रहने में भी परेशानी है.
इस रिपोर्ट के बाद नि:शक्तता आयुक्त ने इन विद्यालयों का संचालन सरकार के मार्फत करने की अनुशंसा विभाग से की थी. वहीं, विभाग ने विभिन्न विद्यालयों के लिए संविदा आधारित विशेष शिक्षकों तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव प्रशासी पद वर्ग समिति को भेजा था. पर अभी यह मामला लंबित हैं. इधर, विद्यालयों के बेहतर व जल्द संचालन के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. इसमें सचिव का ध्यान कार्य में विलंब की अोर दिलाते हुए उनके माध्यम से इस मामले में सीएम के हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है.
विद्यालय कहां-कहां
मूक-बधिर विद्यालय : हजारीबाग, गुमला, चाईबासा (प. सिंहभूम), देवघर, गिरिडीह व धनबाद. नये विद्यालय- बोकारो व चतरा.
नेत्रहीन विद्यालय : गिरिडीह, गुमला, देवघर व दुमका. नये विद्यालय- सिमडेगा, चक्रधरपुर (प. सिंहभूम) व सरायकेला-खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें