1200 पारा मिलिट्री फोर्स सहित चार हजार जवानों पर होगा सुरक्षा का भार

रांची : सिल्ली विधानसभा उप चुनाव में कुल चार हजार जवान ड्यूटी में लगाये जायेंगे. इसके अलावा 1200 पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी है. चुनाव ड्यूटी में तैनात किये जाने से पहले शनिवार को खेलगांव स्थित स्टेडियम में जवानों को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कई निर्देश दिये. इस दौरान जवानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 3:34 AM

रांची : सिल्ली विधानसभा उप चुनाव में कुल चार हजार जवान ड्यूटी में लगाये जायेंगे. इसके अलावा 1200 पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी है. चुनाव ड्यूटी में तैनात किये जाने से पहले शनिवार को खेलगांव स्थित स्टेडियम में जवानों को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कई निर्देश दिये. इस दौरान जवानों को बूथ और रास्ते में सुरक्षा बरतने की जानकारी दी गयी.

आम लोगों और मतदाता के साथ अच्छा व्यवहार करने काे कहा गया. भवनों में तैनाती से पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे अच्छी तरह चेक कर लेने को कहा गया.

इसके साथ ही चुनाव पदाधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय बना कर काम करने को कहा गया. पुलिस अफसर, जवानों और जोनल मजिस्ट्रेट को रविवार को भी मोरहाबादी में डीसी व एसएसपी संयुक्त रूप से सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश देंगे. इसके बाद जवानों को चुनाव ड्यूटी पर आवश्यक सामान के साथ भेजा जायेगा.
1240 फोर्स बाहर के जिलों से मंगाये गये
पुलिस अधिकारियों के अनुसार 1240 फोर्स बाहर के जिलों से मंगाये गये हैं. इसके अलावा अन्य जवान रांची जिला पुलिस के हैं. विधानसभा क्षेत्र के अति संवदेनशील 79 भवनों में बनाये गये बूथाें में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा साधारण बूथ पर जिला पुलिस बल की तैनाती होगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक साधारण बूथ पर करीब एक सेक्शन फोर्स तैनात करने का विचार किया गया है. विधानसभा क्षेत्र के करीब 50 प्रतिशत बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी.

Next Article

Exit mobile version