कोल इंडिया स्टैंडराइजेशन कमेटी का किया गया गठन

तीन जून को होगी बैठक 10वें वेतन समझौते के बाद लंबित अन्य मामलों पर विचार करेगी कमेटी एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा को बनाया गया है कमेटी का चेयरमैन रांची : कोल इंडिया ने 10वें वेतन समझौते के बाद लंबित अन्य मामलों पर विचार करने के लिए स्टैंडराइजेशन कमेटी का गठन किया है. एनसीएल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

तीन जून को होगी बैठक

10वें वेतन समझौते के बाद लंबित अन्य मामलों पर विचार करेगी कमेटी
एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा को बनाया गया है कमेटी का चेयरमैन
रांची : कोल इंडिया ने 10वें वेतन समझौते के बाद लंबित अन्य मामलों पर विचार करने के लिए स्टैंडराइजेशन कमेटी का गठन किया है. एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा कमेटी के चेयरमैन बनाये गये हैं. कमेटी की पहली बैठक तीन जून को कोलकाता में प्रस्तावित की गयी है. बैठक में कोल इंडिया के रिटायर कर्मियों के कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम की अवधि बढ़ाने पर विचार करेगी. गोपनीय और सुपरवाइजरी स्टाफ को ओवर टाइम देने के मुद्दे पर भी विचार किया जायेगा.
बैठक में नि:शक्त कर्मियों के ट्रांसपोर्ट एलावेंस, वेतन विसंगति के मुद्दे पर भी विचार करेगी. बैठक में कई तकनीकी सब कमेटी का भी गठन किया जायेगा. होम टाउन और भारत भ्रमण संबंधी आदेश को लेकर उत्पन्न भ्रम की स्थित पर विचार किया जायेगा. इसी बैठक में कोल इंडिया के स्पेशल फिमेल वीआरएस स्कीम पर भी बात होगी.
कौन-कौन हैं कमेटी में
प्रबंधन
अध्यक्ष : पीके सिन्हा सीएमडी एनसीएल, सदस्य सचिव : आरपी श्रीवास्त डीपी कोल इंडिया, सदस्य : डॉ आरएस झा डीपी एसइसीएल, आरएस महापात्र डीपी सीसीएल, डॉ संजय कुमार डीपी डब्ल्यूसीएल, एलएन मिश्र डीपी एमसीएल, एके चक्रवर्ती निदेशक सीएमपीडीआइ, आरएस महापात्र डीपी बीसीसीएल, निदेशक कार्मिक इसीएल व एनसीएल, प्रवीण कुमार निदेशक, डीजे नायक जीएम (समन्वयक).
यूनियन
बीएमएस : बीके राय व वाइएन सिंह. एचएमएस : नाथू लाल पांडे व एसके पांडेय. एटक : रमेंद्र कुमार या मनोनीत प्रतिनिधि. सीटू : डीडी रामानंदन या मनोनीत प्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >