नक्सल प्रभावित जिलों में सरकार के साथ सहयोग करेगा टाटा ट्रस्ट
नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित आठ जिलों में विकास कार्य में सहयोग करने के लिए टाटा ट्रस्ट ने सरकार के साथ हाथ मिलाया है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि समाजसेवी संगठन टाटा ट्रस्ट ने सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं कि नीति आयोग की तरफ से शुरू किए […]
नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित आठ जिलों में विकास कार्य में सहयोग करने के लिए टाटा ट्रस्ट ने सरकार के साथ हाथ मिलाया है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि समाजसेवी संगठन टाटा ट्रस्ट ने सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं कि नीति आयोग की तरफ से शुरू किए गए विशेष विकास कार्यक्रम में वह तकनीकी और मानव संसाधन सहयोग देगा.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि समझौते के मुताबिक, टाटा ट्रस्ट सरकार को सर्वेक्षण करने में सहयोग करेगा और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और सबके समग्र विकास के लिए तकनीकी सहयोग मुहैया कराएगा. नक्सल प्रभावित आठ जिले और टाटा ट्रस्ट के सहयोग कार्यक्रम के लिए चयनित जिले हैं — राजनांदगांव , कांकेर , बस्तर , बीजापुर , कोंडागांव, दंतेवाड़ा , नारायणपुर और सुकमा. छत्तीसगढ़ के दो और जिले इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं और उनमें से एक आंशिक रूप से माओवादी खतरे से प्रभावित है