profilePicture

पतरातू में वज्रपात से दो युवकों की मौत, तीन घायल

भदानीनगर : पतरातू के भदानीनगर थाना अंतर्गत चैनगड़ा गांव में रविवार दोपहर वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 12:56 AM

भदानीनगर : पतरातू के भदानीनगर थाना अंतर्गत चैनगड़ा गांव में रविवार दोपहर वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

वहीं, प्रखंड के ही कुरसे गांव में हुए वज्रपात की घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना चैनगड़ा तुरी टोला में घटी. जिसमें नीम पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े रांची के डकरा भूतनगर निवासी बिट्टू कुमार तुरी (24) व राहुल कुमार तुरी (16) की मौत हो गयी.

जबकि किरण देवी घायल हो गयी. बिट्टू व राहुल अपने जीजा सुनील तुरी के घर शनिवार को मंडा देखने के लिए आये थे. वज्रपात की दूसरी घटना कुरसे गांव में घटी. मंदिर के समीप रेलवे दोहरीकरण कार्य के दौरान छूटे डेटोनेटर में वज्रपात से विस्फोट हो गये. जिससे दो बच्चे रंजीत मुंडा व विक्की घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version