हुआ सामूहिक हवन, श्रद्धालुओं ने भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद

हवन के साथ संपन्न हुआ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रांची : श्री बालाजी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को पूर्णाहुति और हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया. आयोजन समिति के मुख्य यजमान सहित विजयवर्गीय परिवार के सदस्यों ने कथावाचक नेहा सारस्वत और निधि सारस्वत को अंगवस्त्र, दुपट्टा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. डोरंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 4:27 AM
हवन के साथ संपन्न हुआ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
रांची : श्री बालाजी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को पूर्णाहुति और हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया. आयोजन समिति के मुख्य यजमान सहित विजयवर्गीय परिवार के सदस्यों ने कथावाचक नेहा सारस्वत और निधि सारस्वत को अंगवस्त्र, दुपट्टा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. डोरंडा के शिव मंदिर न्यास समिति परिसर में सुबह 10 बजे सामूहिक हवन हुआ. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण का भंडारा लगाया गया.
कथा स्थल पर आठ सौ से अधिक लोगों को भंडारे का प्रसाद दिया गया. मंच संचालन करते हुए प्रमोद सारस्वत ने भी सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. विजयवर्गीय परिवार की तरफ से देवी निधि और नेहा सारस्वत को भक्तों के बीच भागवत कथा का अमृत पान कराने के लिए आभार प्रकट किया गया. यह बताया गया कि सिद्धाश्रम शक्ति सेंटर आश्रम को गो सेवा, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, पशु सेवा सहित अन्य परोपकारी कार्य के लिए दान दिया गया है. मौके पर भगवान दास विजय, पुरुषोत्तम विजय, श्याम लाल विजय, हरि विजय, गोविंद विजय और भागवत प्रेमियों को बधाई दी गयी.

Next Article

Exit mobile version