रांची : विवि व कॉलेजकर्मी सात को अवकाश पर
रांची : विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को ललित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकेतर कर्मियों की विभिन्न मांगों पर विचार किया गया. निर्णय लिया गया कि राज्य भर के कर्मचारी सात जून को अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. सभी विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपने-अपने विश्वविद्यालय मुख्यालय […]
रांची : विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को ललित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकेतर कर्मियों की विभिन्न मांगों पर विचार किया गया.
निर्णय लिया गया कि राज्य भर के कर्मचारी सात जून को अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. सभी विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपने-अपने विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष धरना देंगे. महासंघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन दिसंबर में जमशेदपुर महिला महाविद्यालय में होगा.
बैठक में समीर रंजन को महासंघ का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक में शिवजी तिवारी, विश्वभर शदव, मनाेज किशोर, जय प्रकाश सिंह, केशव रविदास, धर्मेंद्र अग्रवाल, नवल किशोर सिंह, जनार्दन पासवान, धनंजय कुमार, सुधीर कुमार साह, प्रमोद नाथ राम समेत अन्य लोग शामिल थे.