हरमू रोड के लोग मंत्री जी के वोटर, तभी वहां नहीं हो रहा है जमीन का अधिग्रहण
कांटाटोली फ्लाइ ओवर के विरोध में आज बंद रहेंगी दुकानें, दुकानदाराें ने कहा रांची : कांटाटोली के दुकानदारों ने रविवार को गढ़ा टोली पुल के समीप बैठक की. इसमें सभी ने एक स्वर में कांटाटोली में फ्लाइ ओवर के निर्माण का विरोध किया. साथ ही कांटाटोली के मौजूदा हालात के लिए नगर विकास मंत्री सीपी […]
कांटाटोली फ्लाइ ओवर के विरोध में आज बंद रहेंगी दुकानें, दुकानदाराें ने कहा
रांची : कांटाटोली के दुकानदारों ने रविवार को गढ़ा टोली पुल के समीप बैठक की. इसमें सभी ने एक स्वर में कांटाटोली में फ्लाइ ओवर के निर्माण का विरोध किया. साथ ही कांटाटोली के मौजूदा हालात के लिए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को दोषी करार दिया.
बैठक के दौरान दुकानदारों ने कहा कि राज्य सरकार ‘एक आंख में काजल और दूसरे में सुरमा’ लगा रही है. शहर में दो जगहाें (कांटाटोली व हरमू रोड) पर फ्लाइओवर का निर्माण होना है. लेकिन, केवल कांटाटोली में ही जमीन अधिग्रहण के नाम पर दहशत फैलायी जा रही है.
जबकि हरमू रोड में प्रस्तावित फ्लाइ ओवर के लिए अब तक जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. इसका एकमात्र कारण नगर विकास मंत्री हैं. मंत्रीजी को यह मालूम है कि कांटाटोली क्षेत्र से उन्हें वोट नहीं मिलता है. जबकि, हरमू रोड की ज्यादातर आबादी उनके वोटर है. इसलिए वे हरमू के लोगों पर मेहरबान हैं.
आज बंद रहेंगी कांटाटोली की दुकानें : बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के इस तुगलकी निर्णय के विरोध में सोमवार को कांटाटोली चौक और उसके आसपास की सभी दुकानें बंद रखी जायेंगी.
वे संदेश देना चाहते हैं कि कांटाटोली के सभी दुकानदार राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ हैं. वक्ताओं ने कहा कि फ्लाइ ओवर निर्माण के नाम पर अब किसी प्रकार का अतिक्रमण अभियान नहीं चलने दिया जायेगा. बैठक के बाद दुकानदारों ने जुलूस की शक्ल में गढ़ा टोली पुल से लेकर वाइएमसीए बहूबाजार तक पैदल मार्च किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाये, वे यहां फ्लाइ ओवर नहीं बनने देंगे.