रांची : 2:15 घंटे देरी से खुली यशवंतपुर एक्सप्रेस

रांची : हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12835) रविवार को 2:15 घंटे विलंब से रवाना हुई. चूंकि ट्रेन का लिंक रैक विलंब से आया था, इसलिए ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया था. इसके बाद ट्रेन रात 8:25 बजे खुलनेवाली थी. इसके बाद भी ट्रेन 15 मिनट देरी से रवाना हुई. गौरतलब हे कि आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

रांची : हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12835) रविवार को 2:15 घंटे विलंब से रवाना हुई. चूंकि ट्रेन का लिंक रैक विलंब से आया था, इसलिए ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया था. इसके बाद ट्रेन रात 8:25 बजे खुलनेवाली थी.

इसके बाद भी ट्रेन 15 मिनट देरी से रवाना हुई. गौरतलब हे कि आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस हर दिन घंटों विलंब से आ रही है. इस कारण इससे संबंधित ट्रेनें भी लेट हो जा रही हैं. मालूम हो कि इस ट्रेन के रैक का इस्तेमाल यशवंतपुर एक्सप्रेस के लिए किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >