रांची : आज कई इलाकों को पानी नहीं

रांची : राजधानी में रविवार दोपहर आयी आंधी के कारण रुक्का डैम की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में खराबी आ गयी है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि सोमवार को शहर के कई इलाके में पेयजलापूर्ति बाधित हो सकती है. हालांकि, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर की ओर से कोई जानकारी नहीं दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 4:33 AM
रांची : राजधानी में रविवार दोपहर आयी आंधी के कारण रुक्का डैम की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में खराबी आ गयी है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि सोमवार को शहर के कई इलाके में पेयजलापूर्ति बाधित हो सकती है.
हालांकि, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है कि किन इलाकों में जलापूर्ति बािधत रहेगी. संबंधित अधिकारी मोबाइल रिसीव नहीं कर रहे थे. उधर, बारिश के दौरान बूटी जलागार को बिजली की आपूर्ति करनेवाले फीडर की लाइन में खराबी आयी थी. हालांकि, इसे समय रहते ठीक कर लिया गया है.
हाइवे पर ओवरहेड साइन बोर्ड और उसका पीलर गिरा, सड़क जाम
रविवार रात 10़ 45 बजे आयी आंधी-बारिश के कारण जुमार पुल के आगे बीएसएनएल मुख्यालय के समीप हाइवे पर लगा ओवरहेड साइन बोर्ड व उसका पिलर गिर गया. इससे करीब 45 मिनट तक बीएसएनएल मुख्यालय से लेकर बूटी मोड़ के आगे तक सड़क जाम हाे गयी. इसकी सूचना बीआइटी पुलिस को मिली. बीआइटी पुलिस ने क्रेन मंगवा कर पीलर व बोर्ड को रोड से किनारे करवाया और जाम समाप्त करवाया.

Next Article

Exit mobile version